शुक्रवार रात तक दिल्ली से इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें रद्द, DGCA ने की पायलटों से सहयोग की अपील

देश के विमानन क्षेत्र में इस हफ्ते कुछ ऐसा हुआ जिसने यात्रियों, एयरलाइंस और नियामकों को एक साथ सतर्क कर दिया. अचानक बदलाव से हजारों लोग प्रभावित हुए और अब सवाल है कि आने वाले दिनों में संचालन कैसे संभाला जाएगा. यह रिपोर्ट बताएगी कि हालात क्यों बिगड़े.

फ्लाइट्स कैंसल Image Credit: Canva

IndiGo flight cancellations Delhi: शुक्रवार को इंडिगो के हजारों यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा, जब एयरलाइन ने दिल्ली हवाईअड्डे से अपनी सभी घरेलू उड़ानें आधी रात तक रद्द कर दीं. यह कदम ऐसे समय में आया है जब एयरलाइन पहले से ही बड़े परिचालन बाधाओं से जूझ रही है, और यात्रियों के बीच अनिश्चितता व नाराजगी बढ़ रही है. इस बीच, एयरलाइंस रेगुलेटर डीजीसीए ने पायलटों से सहयोग की अपील की है ताकि यात्रा सीजन में उड़ान संचालन स्थिर रह सके.

दिल्ली में सभी उड़ानें रद्द, चेन्नई में भी असर

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (DIAL) ने कहा कि अन्य एयरलाइनों की उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं, लेकिन इंडिगो ने शुक्रवार रात 11.59 बजे तक सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि उसकी ऑन-ग्राउंड टीमें यात्रियों को सहायता देने और व्यवधान कम करने में जुटी हैं.

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि इंडिगो ने चेन्नई से भी शाम 6 बजे तक उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे प्रभावित यात्रियों की संख्या और बढ़ गई. एयरलाइन ने बयान जारी कर यात्रियों से गहरा खेद जताया और कहा कि यह निर्णय अप्रत्याशित परिस्थिति के चलते लिया गया है.

DGCA की अपील- मिलकर संभालें संचालन

वित्त वर्ष के अंतिम हिस्से में मांग बढ़ने, मौसम की अनिश्चितता और परिचालन बाधाओं के कारण DGCA ने इसे सेक्टर पर दबाव बढ़ाने वाला समय बताया. महानिदेशक फैज अहमद किदवई ने कहा कि शादी और छुट्टियों के सीजन के साथ-साथ कोहरे के कारण उड़ान संचालन और मुश्किल हो सकता है. उन्होंने कहा, “यह जरूरी है कि पूरे उद्योग में पायलट और एयरलाइंस समन्वय मजबूत करें ताकि देरी और रद्द उड़ानों की संख्या कम हो सके.”

डीजीसीए ने यह भी स्पष्ट किया कि फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) मानकों में ढिलाई की कोई योजना नहीं है और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा. नई ड्यूटी नियमों के दूसरे चरण को 1 नवंबर से लागू किया गया, जिसके बाद क्रू की कमी इंडिगो में प्रमुख बाधा के रूप में उभरी है.

यह भी पढ़ें: इंडिगो संकट के बाद DGCA ने बदला फैसला, 1000 से ज्यादा उड़ाने हो चुकी है रद्द, क्रू मेंबर की रेस्ट टाइमिंग बदली

क्या है चुनौती?

इंडिगो के परिचालन संकट ने एयरलाइन सेक्टर की योजना क्षमता और संसाधन प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आने वाले दिनों में मांग और मौसम की चुनौतियों के बीच इंडिगो और अन्य एयरलाइनों के लिए जरूरी होगा कि वे शेड्यूल स्थिर रखें, यात्रियों की असुविधा कम करें और भरोसा बहाल करें.