अगले हफ्ते दवा से लेकर फर्नीचर बनाने वाली इन 9 कंपनियों के खुलेंगे IPO, जुटाएगी ₹4794 करोड़
देश का आईपीओ बाजार गुलजार है. एक के बाद एक कंपनी अपना इश्यू लेकर आ रही है. अगले हफ्ते कुल 9 नए इश्यू खुल रहे हैं, जिनसे ₹4794 करोड़ से ज्यादा जुटेंगे. Wakefit, Park Medi World, Corona Remedies जैसे मजबूत मेनबोर्ड IPO और 5 हाई-पोटेंशियल SME इश्यू भी खुल रहा है. लंबी अवधि की ग्रोथ हो या लिस्टिंग गेन निवेशकों के लिए ये गोल्डन मौका हो सकता है.
Upcoming IPO: दिसंबर का दूसरा हफ्ता IPO के लिहाज से धमाकेदार रहने वाला है. मेनबोर्ड से लेकर SME तक कुल 9 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, जिनमें घरेलू फर्नीचर का बड़ा ब्रांड Wakefit, नॉर्थ इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी हॉस्पिटल चेन Park Medi World, फार्मा दिग्गज Corona Remedies और कई हाई-पोटेंशियल SME कंपनियां शामिल हैं. कुल मिलाकर ₹4794 करोड़ से ज्यादा की राशि जुटाई जाएगी. लंबी अवधि के मजबूत बिजनेस में हिस्सेदारी या लिस्टिंग गेन दोनों के लिए ये हफ्ता गोल्डन चांस है.
मेनबोर्ड IPO – 4 बड़े इश्यू
Wakefit Innovations IPO
- इश्यू साइज: ₹1,288.89 करोड़ (₹377.18 करोड़ फ्रेश + ₹911.71 करोड़ OFS)
- प्राइस बैंड: ₹185–195 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 76 शेयर (न्यूनतम निवेश ≈ ₹14,820)
- सब्सक्रिप्शन: 8 दिसंबर – 10 दिसंबर
- लिस्टिंग: 15 दिसंबर
Corona Remedies IPO (100% OFS)
- इश्यू साइज: ₹655.37 करोड़
- प्राइस बैंड: ₹1,008–1,062 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 14 शेयर (न्यूनतम निवेश ≈ ₹14,868)
- सब्सक्रिप्शन: 8 दिसंबर – 10 दिसंबर
- लिस्टिंग: 15 दिसंबर
Park Medi World IPO
- इश्यू साइज: ₹920 करोड़ (₹770 करोड़ फ्रेश + ₹150 करोड़ OFS)
- प्राइस बैंड: ₹154–162 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 92 शेयर (न्यूनतम निवेश ≈ ₹14,904)
- सब्सक्रिप्शन: 10 दिसंबर – 12 दिसंबर
- लिस्टिंग: 17 दिसंबर
Nephrocare Health Services IPO
- इश्यू साइज: ₹871.05 करोड़ (फ्रेश + OFS)
- प्राइस बैंड: ₹438–460 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 32 शेयर (न्यूनतम निवेश ≈ ₹14,720)
- सब्सक्रिप्शन: 10 दिसंबर – 12 दिसंबर
- लिस्टिंग: 17 दिसंबर
KV Toys India IPO
- इश्यू साइज: ₹40.15 करोड़ (पूरा फ्रेश इश्यू)
- प्राइस बैंड: ₹227–239
- लॉट साइज: 1,200 शेयर
- सब्सक्रिप्शन: 8–10 दिसंबर
- लिस्टिंग: 15 दिसंबर (BSE SME)
Prodocs Solutions IPO
- इश्यू साइज: ₹27.60 करोड़ (फ्रेश + OFS)
- प्राइस बैंड: ₹131–138
- लॉट साइज: 2,000 शेयर
- सब्सक्रिप्शन: 8–10 दिसंबर
- लिस्टिंग: 15 दिसंबर (BSE SME)
Riddhi Display Equipments IPO
- इश्यू साइज: ₹24.68 करोड़ (पूरा फ्रेश इश्यू)
- प्राइस बैंड: ₹95–100
- लॉट साइज: 2,400 शेयर
- सब्सक्रिप्शन: 8–10 दिसंबर
- लिस्टिंग: 15 दिसंबर (BSE SME)
Unisem Agritech IPO
- इश्यू साइज: ₹21.45 करोड़ (पूरा फ्रेश इश्यू)
- प्राइस बैंड: ₹63–65
- लॉट साइज: 4,000 शेयर
- सब्सक्रिप्शन: 10–12 दिसंबर
- लिस्टिंग: 17 दिसंबर (BSE SME)
Pajson Agro India IPO
- इश्यू साइज: ₹74.45 करोड़ (पूरा फ्रेश इश्यू)
- प्राइस बैंड: ₹112–118
- लॉट साइज: 2,400 शेयर
- सब्सक्रिप्शन: 11 दिसंबर – 15 दिसंबर
- लिस्टिंग: 18 दिसंबर (BSE SME)
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
इसके अलावा अगले हफ्ते Meesho, Aequs, Vidya Wires समेत 15 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी, जिससे बाजार में जबरदस्त पॉजिटिव सेंटिमेंट रहने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.ॉ
Latest Stories
रॉकेट की रफ्तार से भाग Meesho का GMP, 1 लॉट पर ₹6277 का मुनाफा! ऐसे चेक करें अलॉटमेंट, जानें लिस्टिंग डेट
Meesho का IPO हुआ बंद, GMP भर रहा हुंकार, जानें कितने गुना हुआ सब्सक्राइब
101.63 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद Aequs IPO, GMP ने भी लगाई छलांग; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन
