रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा Meesho का GMP, 1 लॉट पर ₹6277 का मुनाफा! ऐसे चेक करें अलॉटमेंट, जानें लिस्टिंग डेट
ई-कॉमर्स कंपनी Meesho के ₹5,421 करोड़ के IPO ने प्राइमरी मार्केट में तूफान मचा दिया. शुक्रवार को बंद होते-होते IPO 81.76 गुना सब्सक्राइब हो गया, जिसमें QIBs ने 123.34 गुना जोश दिखाया. 6 दिसंबर सुबह GMP ₹46.5 (लगभग 42% प्रीमियम) चल रहा है, जिससे लिस्टिंग पर धमाकेदार गेन की उम्मीद जग गई है.
Meesho Allotment Status: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ने प्राईमरी मार्केट में तहलका मचा दिया. शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन बंद होते-होते इसे 81.76 गुना सब्सक्राइब किया गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने सबसे ज्यादा जोश दिखाया और उनकी कैटेगरी 123.34 गुना सब्सक्राइब हुई है. Meesho की इस साल का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले IPO की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिससे लिस्टिंग के दिन भारी उत्साह और संभवतः धमाकेदार प्रीमियम की उम्मीद जताई जा रही है। 6 दिसंबर की सुबह 7 बजे इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 46.5 रुपये है, जो लगभग 42 फीसदी प्रीमियम की ओर इशारा कर रहा है.
Meesho IPO Subscription Status
तीन दिन की बिडिंग के बाद Meesho Ltd का IPO कुल 79.02 गुना सब्सक्राइब हुआ। NSE के आंकड़ों के अनुसार, 27.79 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2,196.29 करोड़ शेयरों की बोली लगी। पहले दिन ही IPO 2.35 गुना सब्सक्राइब हो गया था और उसके बाद रफ्तार लगातार बढ़ती गई।
- Qualified Institutional Buyers (QIBs): 123.34X
- Non-Institutional Investors (NIIs): 39.85X
- Retail Individual Investors (RIIs): 19.89X
Meesho IPO Price Band
Meesho का ₹5,421 करोड़ का IPO ₹105-111 के प्राइस बैंड के साथ आया था। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्यूएशन ₹50,096 करोड़ (लगभग USD 5.6 अरब) आंकी गई। IPO में ₹4,250 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹1,171 करोड़ (अपर बैंड पर) का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसमें 10.55 करोड़ शेयर बेचे गए हैं। कंपनी इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग और ब्रांडिंग, अधिग्रहण जैसे इनऑर्गेनिक ग्रोथ प्लान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
Meesho IPO Allotment Date and Time
Meesho IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है। 9 दिसंबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर होने की संभावना है और जिन निवेशक को शेयर नहीं मिलेंगे उनका पैसा भी रिफंड हो जाएगा. 10 दिसंबर को कंपनी बाजार में लिस्ट हो सकती है.
BSE वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
- BSE के IPO चेकर पेज पर जाएं: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- Issue Type में “Equity” चुनें
- Issue Name ड्रॉपडाउन से “Meesho Ltd” सिलेक्ट करें
- अपना Application Number या PAN डालें
- CAPTCHA पूरा कर “Search” दबाएं
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
अगले हफ्ते दवा से लेकर फर्नीचर बनाने वाली इन 9 कंपनियों के खुलेंगे IPO, जुटाएगी ₹4794 करोड़
Meesho का IPO हुआ बंद, GMP भर रहा हुंकार, जानें कितने गुना हुआ सब्सक्राइब
101.63 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद Aequs IPO, GMP ने भी लगाई छलांग; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन
