अजय देवगन को मिलेंगे ‘मुफ्त’ शेयर, बोर्ड मीटिंग में हो सकता है ऐलान; प्रोडक्शन हाउस में लगाया है बड़ा दांव
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को पनोरमा स्टूडियोज से बोनस शेयर मिलने की संभावना है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग 15 अक्टूबर 2025 को होने वाली है, जिसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. अजय देवगन के पास कंपनी की 1.41 फीसदी हिस्सेदारी है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई है. पिछले पांच वर्षों में 1600 फीसदी से अधिक रिटर्न दे चुका है.

Panorama Studios stock: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और निर्माता अजय देवगन को उनके निवेश पर बोनस शेयर मिलने की संभावना है. कंपनी ने सूचित किया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 15 अक्टूबर 2025 को होने वाली है. इस मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. इस घोषणा के बाद इस मल्टीबैगर स्टॉक में तेजी देखने को मिली है. तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी कंपनी है और कंपनी में अजय देवगन की कितनी हिस्सेदारी है. साथ ही जानेंगे कि इसके शेयर में आज कितना उछाल आया है.
शेयर में जबरदस्त उछाल
बुधवार को बोर्ड बैठक की घोषणा के साथ ही पनोरमा स्टूडियोज के शेयर में तेजी देखने को मिली है. बुधवार को इसका शेयर 0.30 फीसदी बढ़कर 199.30 रुपये पर पहुंच गया. पिछले दो दिनों में ही इसका शेयर 11.49 फीसदी उछल चुका है. वहीं बीते एक सप्ताह में 14.77 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में 1607.30 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1410 करोड़ रुपये और फेस वैल्यू 2 रुपये है.
क्या करती है कंपनी
1980 में स्थापित, पनोरमा स्टूडियोज भारतीय मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री की एक प्रमुख कंपनी है. यह एक डायवर्सिफाइड फिल्म स्टूडियो है, जो मीडिया एंटरटेनमेंट और कंटेंट के प्रोडक्शन तथा डिस्ट्रीब्यूशन पर केंद्रित है. अपने इतिहास में, पनोरमा स्टूडियोज ने ‘ओमकारा’, ‘स्पेशल 26’, ‘दृश्यम’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों के लिए सफलता हासिल की है. यह सिर्फ फिल्में बनाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके काम में कहानी तैयार करना, फिल्म का निर्माण करना, कलाकारों का प्रबंधन, फिल्मों का वितरण, उपकरण किराए पर देना और दूसरों की फिल्मों के लिए उत्पादन सहायता प्रदान करना भी शामिल है.
कंपनी ने हिंदी, मराठी, गुजराती और पंजाबी सहित कई भाषाओं में ऐसी फिल्में बनाई हैं, जो न केवल दर्शकों के बीच खूब पसंद की गईं, बल्कि आलोचकों से भी काफी सराहना भी हासिल की. कंपनी की 39 फीसदी रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और 46 फीसदी रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) जैसे मजबूत वित्तीय पैरामीटर्स हैं.
अजय देवगन के पास है कंपनी में इतनी हिस्सेदारी
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2025 तक अजय देवगन के पास पनोरमा स्टूडियोज की 1.41 फीसदी हिस्सेदारी है. यदि बोनस शेयर जारी होते हैं, तो अजय देवगन को उनकी वर्तमान हिस्सेदारी के अनुपात में मुफ्त शेयर अलॉट किए जाएंगे. इससे उनकी शेयर संख्या में बढ़ोतरी होगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रेजिस्टेंस लेवल तोड़ बुलिश बने ये शेयर, MRF समेत इन 3 कंपनियों में दिखी तेजी

अगली दिवाली तक मालामाल करायेंगे ये 9 शेयर! जान लें टारगेट प्राइस, 50% तक दे सकते हैं रिटर्न

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली डिफेंस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सप्लाई करेगी विस्फोटक, जानें- शेयर का दाम
