सोने की रैली से Titan, P N Gadgil समेत इन गोल्‍ड स्‍टॉक्‍स को मिला बूस्‍ट, दिवाली से पहले हुए रॉकेट, क्‍या तेजी रहेगी जारी

सोना हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. घरेलू बाजार से लेकर अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना अपने हाई पर है. दिवाली से पहले ही सोने की चमक बरकरार है. इसका फायदा गोल्‍ड कंपनियों को मिल रहा है. इसके स्‍टॉक्‍स लगातार उड़ान भर रहे हैं, तो क्‍या कितने फीसदी उछले शेयर, जानिए पूरी डिटेल.

गोल्‍ड स्‍टॉक्‍स में आई तेजी Image Credit: money9 live

Gold Stocks: सोने की चमक ने दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इसकी कीमतें हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. 8 अक्टूबर को भी सोना MCX पर 122000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच कर नया हाई बनाया. सोने की कीमतों में आई इस रैली ने गोल्‍ड स्‍टॉक्‍स को बूस्‍ट दिया है. इससे सोने का कारोबार करने वाली कंपनियों को दोहरा फायदा हो रहा है. Titan और P N Gadgil जैसे तमाम दिग्‍गज कंपनियां के शेयर उड़ान भर रहे हैं. दिवाली से पहले इनके शेयरों में आई तेजी से निवेशक उत्‍साहित हैं. हालांकि खरीदारों के लिए ये समय काफी मुश्किल है. मगर क्‍या गोल्‍ड स्‍टॉक्‍स में जारी तेजी का सिलसिला आगे भी बरकरार रहेगा या नहीं, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

सुर्खियों में ज्‍वेलरी कंपनियां

जियोपॉलिटिकल तनावों और यूएस फेर रेट कटौती समेत अन्‍य कारणों के चलते सोने में तेजी जारी है. जिसकी वजह से निवेशकों की नजरें सोने से जुड़ी कंपनियों पर टिक गई हैं. फेस्टिव सीजन के बीच टाइटन (Titan Company), पीसी ज्वेलर (PC Jeweller), कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) और पीएन गाडगिल (P N Gadgil) जैसी ज्वेलरी कंपनियां सुर्खियों में हैं. वहीं मुत्थूट और मणप्पुरम फाइनेंस जैसे गोल्ड फाइनेंसरों को भी इसका फायदा मिल रहा है. वैश्विक अनिश्चितताओं और जानकारों के अनुमान के मुताबिक सोने में तेजी आगे भी जारी रहने की उम्‍मीद है. हाल ही में गोल्‍डमैन ने भी सोने में तेजी की भविष्‍यवाणी की है. ऐसे में अनुमान है कि सोने में तेजी आगे भी जारी रहेगी, जिसका फायदा गोल्‍ड स्‍टॉक्‍स में देखने को मिल सकता है.

ये गोल्‍ड स्‍टॉक्‍स भर रहें उड़ान

  • सोने में आई तेजी का फायदा कई दिग्‍गज गोल्‍ड कंपनियों को मिल रहा है. इनके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
  • टाइटन कंपनी के शेयर 3 अक्‍टूबर को 4.29% उछाल के साथ 3,564 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. एक हफ्ते में इसके शेयर 6 फीसदी तक चढ़ चुके हैं.
  • पीसी ज्‍वेलर (PC Jeweller) के शेयरों भी आज 0.46 की बढ़त देखने को मिली, जिससे शेयर की कीमत बढ़कर 12.99 रुपये हो गई. 1 हफ्ते में इसके शेयर 5.41 फीसदी चढ़े हैं.
  • पीएन गाडगिल के शेयर भी आज 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 657.55 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. एक हफ्ते में इसके स्‍टॉक 9 फीसदी से ज्‍यादा उछले हैं.
  • गोल्‍ड फाइनेंसर Muthoot Finance के शेयरों में भी तेजी का रुख है. बुधवार को ये 0.53 फीसदी बढ़त के साथ 3259 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. एक हफ्ते में ये 5% चढ़ा है.
  • Manappuram Finance के शेयर भी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 291.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. एक हफ्ते में इसमें 4 फीसदी की तेजी आई है.
  • सोने में तेजी का फायदा तमाम गोल्‍ड स्‍टॉक्‍स को मिलने के बावजूद चुनिंदा कंपनियां ऐसी भी हैं जिनमें गिरावट दर्ज की गई. इनमें Senco Gold और Kalyan Jewellers India शामिल हैं.
  • सेनको गोल्‍ड के शेयर 8 अक्‍टूबर को 2 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़ककर 340 रुपये पर पहुंच गए.
  • कल्‍याण ज्‍वेलर्स के शेयर भी 0.3 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 487 रुपये पर कारोबार करते नजर आए.

यह भी पढ़ें: सोना तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड! Goldman Sachs ने की बड़ी भविष्‍यवाणी, 2026 में ₹154000 पहुंचेगी कीमत

कंपनियों के लिए क्‍या हैं फायदे और नुकसान?

गोल्‍ड ज्‍वेलरी कंपनियों के पास सोना इन्वेंटरी के रूप में होता है, जिसकी वैल्यू बढ़ने से बैलेंस शीट मजबूत हो जाती है. भले ही बिक्री की मात्रा कम हो, लेकिन प्रति ग्राम ऊंची कीमत से रेवेन्यू स्थिर या बढ़ा रहता है. वहीं ऊंचे दामों पर ग्राहक हल्के या डिजाइनर ज्वेलरी की ओर रुख करते हैं, जो बेहतर मार्जिन देती है. इसका फायदा गोल्‍ड कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में देखने को मिलता है. हालांकि इसके कु नकारात्मक प्रभाव भी हैं. जिनमें सबसे अहम महंगे सोने से खरीदारी कम होना है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.