कानपुर के मिश्री बाजार इलाके में विस्फोट, 10 घायल 2 की हालत गंभीर; फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
कानपुर के मिश्री बाजार इलाके में बुधवार शाम मरकस मस्जिद के पास जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं. धमाके की वजह से दो स्कूटी जलकर खाक हो गई. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.

Kanpur Mishri Bazaar Blast: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार शाम मरकस मस्जिद के पास एक जोरदार विस्फोट हुआ. जानकारी के अनुसार, यह घटना मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार इलाके में हुई. विस्फोट दो स्कूटी में हुआ और दोनों स्कूटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के तुरंत बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गईं. अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है और इलाके में जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
घायलों का चल रहा इलाज
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार के अनुसार, घायलों का उर्सुला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. कुमार ने कहा, “हमारी फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है और हम इस घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. हमने स्कूटर का पता लगा लिया है और उस पर सवार लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. यह एक दुर्घटना है या कोई साजिश, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.” यह घटना शाम करीब 7:15 बजे मूलगंज पुलिस थाने के अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में घटी.
काफी दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
घटना मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में हुई. शाम का समय होने के कारण बाजार में काफी भीड़ थी. इस दौरान मिश्री बाजार में सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज काफी तेज थी और करीब 500 मीटर दूर तक सुनाई दी. इस धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां कई लोग घायल अवस्था में मिले. पुलिस ने सभी घायलों को उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसी बीच पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उनके साथ फोरेंसिक और बम डिस्पोजल टीम भी मौजूद थी, जिन्होंने मौके पर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: सोने में निवेश को लेकर है उलझन? टिके रहें, निकलें या डबल करें निवेश, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने दी है ये राय
Latest Stories

Duologue NXT: शफीना यूसुफ अली के ‘कॉमर्स से करुणा’ के सफर में कला बनी सबको जोड़ने का जरिया

बिना एक्स्ट्रा चार्ज के बदल पाएंगे टिकट की तारीख, रेल मंत्री का बड़ा ऐलान; जानें क्या होंगे नियम

बिहार SIR: वोटर लिस्ट से बाहर किए गए 3.66 लाख मतदताओं की डिटेल्स पेश करें, SC ने EC को दिया निर्देश
