गाजा में शांति की उम्मीदें बढ़ी, हमास- इजरायल में शुरू हुई बातचीत; मिस्र-कतर निभा रहें मध्यस्थ की भूमिका

हमास और इजरायल के बीच मिस्र में गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए इनडायरेक्ट वार्ता शुरू हुई है. यह बातचीत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हो रही है. वार्ता का पहला दौर सकारात्मक माहौल में खत्म हुआ और 7 अक्टूबर को भी जारी रहेगा. मिस्र और कतर मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं.

हमास- इजरायल के बीच मिस्र में शांति वार्ता शुरू हुआ. Image Credit: CANVA

Gaza Peace Talks: हमास और इजरायल के डेलिगेशन ने मिस्र में गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए इनडायरेक्ट बातचीत शुरू की है. यह वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हो रही है. करीब दो साल से जारी इस संघर्ष को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों ने 6 अक्टूबर को बातचीत की शुरुआत की. वार्ता के पहले दौर को पॉजिटिव माहौल में खत्म होने की जानकारी दी गई है और यह 7 अक्टूबर को भी जारी रहेगी. मिस्र और कतर इस प्रक्रिया में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं.

सुरक्षा के बीच बातचीत की शुरुआत

काहिरा में वार्ता गुप्त रूप से और कड़ी सुरक्षा में हो रही है. डेलिगेशन सीधे बात नहीं कर रहे बल्कि मध्यस्थों के जरिए संवाद हो रहा है. कुछ हफ्ते पहले इजरायल ने हमास के मुख्य वार्ताकारों पर कतर में हमला किया था जिसके बाद यह बैठक और अहम मानी जा रही है. वार्ता से पहले हमास के प्रमुख प्रतिनिधि खालिल अल हया ने मिस्र की खुफिया एजेंसी से मुलाकात की.

बंदियों की रिहाई पर चर्चा

मिस्री मीडिया के अनुसार दोनों पक्ष बंदियों और कैदियों की रिहाई के लिए जमीन तैयार करने पर चर्चा कर रहे हैं. मिस्र और कतर के मध्यस्थ एक ऐसा तंत्र बनाने की कोशिश में हैं जिसके तहत गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनियों के बदले रिहा किया जा सके. यह मुद्दा बातचीत का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है और आने वाले दिनों में इस पर ठोस प्रस्ताव आने की संभावना है.

ट्रंप को समझौते की उम्मीद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि एक शांति समझौता संभव है. उन्होंने बताया कि हमास ने कई अहम बिंदुओं पर सहमति जताई है और अब तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है. ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और उनके दामाद जारेड कुशनर भी मिस्र पहुंचने वाले हैं ताकि वार्ता को गति दी जा सके.

ये भी पढ़ें- टैरिफ पर ट्रंप ने दिया एक और झटका, अब US आने वाले ट्रकों पर लगाया 25% चार्ज; मैक्सिको- कनाडा की बढ़ेगी मुश्किलें

गाजा में हमले जारी

वार्ता के बीच गाजा में इजरायली हमले जारी हैं. सोमवार को हुए हवाई हमलों में कम से कम सात फिलिस्तीनियों की मौत की खबर है. गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि कई इलाकों में विस्फोट हुए और धुएं के गुबार देखे गए. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इजरायल से बमबारी रोकने की अपील की है लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.