Gold Rate Today: सोने-चांदी में तेजी जारी, इंटरनेशनल मार्केट में बनाया नया रिकॉर्ड, जानें कितना हुआ महंगा
सोने-चांदी की चमक लगातार बढ़ती जा रही है. दिवाली-धनतेरस से पहले ही इनकी कीमतों में उछाल आने लगा है. 6 अक्टूबर को रिकॉर्ड तेजी के बाद 7 अक्टूबर को भी इनकी कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी रहा. तो आज कितने बढ़े सोने-चांदी के भाव, आपके शहर में क्या है रेट, यहां चेक करें पूरी डिटेल.

Gold and Silver rate today: दिवाली और धनतेरस से पहले ही सोने-चांदी ने रफ्तार पकड़ लिया है. यही वजह है कि इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने ने जहां रिकॉर्ड हाई बनाया. वहीं मंगलवार, 7 अक्टूबर को भी गोल्ड में तेजी का सिलसिला जारी रहा. आज ये MCX पर 544 रुपये उछलकर 120,793 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में भी शुरुआती कारोबार के दौरान सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. ये 2.21 फीसदी उछलकर 3,972.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया. जानकारों के मुताबिक आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की संभावना के चलते निवेशक सोने पर दांव लगा रहे हैं. जिसके चलते इसके रेट में इजाफा हो रहा है.
चांदी की भी चमक बरकरार
सोने के अलावा चांदी भी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. ये तेजी आज भी जारी है. MCX पर चांदी 7 अक्टूबर को 198 रुपये चढ़कर 147,717 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई. जबकि 6 अक्टूबर को चांदी की कीमतों में 1931 रुपये का जोरदार उछाल देखने को मिला था, जिससे इसकी कीमत बढ़कर 147,675 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी.
रिटेल में कहां पहुंचा सोना?
तनिष्क की वेबसाइट पर 7 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड के भाव 121200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, जबकि 6 अक्टूबर को इसकी कीमत 119840 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, यानी आज 24 कैरेट सोना रिटेल में 1360 रुपये महंगा हो गया है. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड के रेट पर नजर डाले तो इसकी कीमत आज 111100 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 6 अक्टूबर को 109850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यानी इसके रेट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Source: Tanishq
शहरवार देखें कितने में मिल रहा सोना
शहर | 22K (₹) | 24K (₹) |
---|---|---|
बेंगलुरु | ₹1,10,725.00 | ₹1,20,795.00 |
चेन्नई | ₹1,11,281.00 | ₹1,21,401.00 |
दिल्ली | ₹1,10,883.00 | ₹1,20,953.00 |
कोलकाता | ₹1,10,735.00 | ₹1,20,805.00 |
मुंबई | ₹1,10,737.00 | ₹1,20,807.00 |
पुणे | ₹1,10,743.00 | ₹1,20,813.00 |
Latest Stories

GST 3.0 के तहत रिफंड प्रोसेस को ऑटोमेटेड करने की तैयारी में सरकार, पेपरवर्क की नहीं पड़ेगी जरूरत

सोना-चांदी छोड़िए… इस मेटल की चमक के सामने फीके पड़े सारे, एक साल में 70 फीसदी का रिटर्न

डिजिटल गोल्ड में करना चाहते हैं निवेश? ये 6 Gold ETF हैं बेस्ट, 5 साल में दिया 155% तक रिटर्न; देखें पूरी लिस्ट
