Glottis के शेयरों ने पहले ही दिन दिया झटका, 35% डिस्काउंट पर लिस्ट, 1 लॉट पर ₹5130 डुबोए, Fabtech की भी फीकी लिस्टिंग
Glottis Ltd. and Fabtech Technologies Ltd के शेयर 7 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट हुए. एक ने जहां निवेशकों को तगड़ा झटका दिया, तो वहीं दूसरे की फीकी लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया. इनके GMP और सब्सक्रिप्शन भी सुस्त रहे हैं. तो कितना हुआ निवेशकों को नुकसान जानें डिटेल.

Glottis Ltd. and Fabtech Technologies Ltd IPO listing: शेयर बाजार में 7 अक्टूबर यानी आज दो कंपनियों के शेयरों की एंट्री हुई, लेकिन दोनों ही लिस्टिंग्स ने निवेशकों को खासा निराश किया. इनमें Glottis Limited और Fabtech Technologies शामिल हैं. दोनों कंपनियों की शुरुआत उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. Glottis के शेयर तो करीब 35 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए, जबकि फैबटेक के शेयरों ने भी मामूली बढ़त के साथ मार्केट में कदम रखा.
Glottis के शेयर हुए धड़ाम
Glottis Limited के शेयरों ने शेयर बाजार में एंट्री लेते ही निवेशकों को बड़ा झटका दे दिया. NSE पर Glottis का शेयर ₹129 के इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹84 पर लिस्ट हुआ, यानी 34.88% की बड़ी गिरावट के साथ इसने एंट्री ली. वहीं BSE पर इसकी ओपनिंग ₹88 रही, जो 31.78% की गिरावट दिखाती है.
कितना हुआ नुकसान?
इसके एक लॉट में 114 शेयर थे, जिसके लिए न्यूनतम निवेश ₹14,706 था. चूंकि इसका प्राइस बैंड 129 रुपये था और इसकी लिस्टिंग महज 84 रुपये पर हुई है. इस लिहाज से निवेशकों को एक लॉट पर करीब ₹5,130 का नुकसान हुआ है.
सब्सक्रिप्शन और GMP भी था सुस्त
IPO से पहले ही ग्लॉटिस लिमिटेड के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में कोई हलचल नहीं थी, जिससे साफ संकेत मिल रहे थे कि लिस्टिंग जोरदार नहीं रहने वाली है, लिस्टिंग पर ऐसा ही हुआ. GMP के अलावा सब्सक्रिप्शन भी सुस्त था. IPO को कुल 2.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. जिनमें से रिटेल इन्वेस्टर्स ने 1.47 गुना बुकिंग की, जबकि NII (नॉन इंस्टीट्यूशन इंवेस्टर्स) की हिस्सेदारी 3.08 गुना और QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) ने 1.84 गुना तक बोली लगाई थी.
यह भी पढ़ें: IPO में धूम मचाने वाली कंपनी पर फिदा हुए आशीष कचोलिया, पोर्टफोलियो में किया शामिल, 1 हफ्ते में शेयर 18% उछला
Fabtech Technologies ने किया निराश
Fabtech Technologies ने भी निवेशकों को निराश किया. NSE पर इसके शेयर ₹192 पर खुला, जो अपने इश्यू प्राइस ₹191 से मात्र 0.52% ऊपर था. वहीं BSE पर इसकी बिल्कुल सपाट यानी ₹191 पर ही लिस्टिंग हुई.
Fabtech Technologies का IPO 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खुला था और इसे कुल 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला थ. IPO का प्राइस बैंड ₹181 से ₹191 था और हर एक लॉट में 75 शेयर थे.
Latest Stories

गोला-बारुद बनाती है कंपनी, सरकार के एक फैसले से आई शेयरों में जोरदार तेजी; 5 साल में 2,864 फीसदी का रिटर्न

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 82000 के करीब; फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी, Dilip Buildcon उछला

इन 3 शेयरों में हुई खूब बिकवाली, अब आ सकती है रिकवरी! रेखा झुनझुनवाला का भी शेयर शामिल
