IPO में धूम मचाने वाली कंपनी पर फिदा हुए आशीष कचोलिया, पोर्टफोलियो में किया शामिल, 1 हफ्ते में शेयर 18% उछला
हाल ही में मार्केट में लिस्ट हुए Jain Resource Recycling के शेयरों पर दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भरोसा जताया है. यही वजह है कि उन्होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जिसका असर कंपनी के शेयरों पर भी दिख रहा है. इसमें लगातार उछाल जारी है. एक हफ्ते में ये 18 फीसदी तक उछल गए हैं.

Ashish Kacholia stake in Jain Resource Recycling: स्क्रैप रिसाइकलिंग कंपनी पर Jain Resource Recycling के शेयर हाल ही में बाजार में लिस्ट हुए. मार्केट में शानदार एंट्री के बाद अब इसके शेयर धूम मचा रहे हैं. यही वजह है कि दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया भी इस पर फिदा नजर आ रहे हैं. तभी उन्होंने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीदी है. दिग्गज निवेशक की एंट्री के चलते दूसरे इंवेस्टर्स का भी कंपनी पर भरोसा बढ़ा है. जिसकी वजह से इसके शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है.
कितनी खरीदी हिस्सेदारी?
मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया ने जैन रिसोर्सेज पर भरोसा जताया है. ट्रेंडलाइन वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कंपनी में 3,890,762 शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 1.1% है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज निवेशक ने Suryavanshi Commotrade Pvt. Ltd. के जरिए इस कंपनी में निवेश किया है.
शेयरों में आया उछाल
आशीष कचोलिया के जैन रिसोर्सेज में हिस्सेदारी बढ़ाने से कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. सोमवर, 6 अक्टूबर को कंपनी के शेयर करीब 2.74 फीसदी तेजी के साथ 312 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इससे पहले शुक्रवार को कंपनी का शेयर 309.90 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव 304.95 रुपये से करीब 2% ज्यादा था. इसके शेयर एक हफ्ते में
18.07 फीसदी चढ़ चुका है. इसी के साथ कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 10,523 करोड़ हो चुकी है.
कब लिस्ट हुआ था ये शेयर?
Jain Resource कंपनी का IPO 1,250 करोड़ रुपये का था. इसके शेयर 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर 265 रुपये पर खुले, जो इसके 232 रुपये के इश्यू प्राइस से 14% प्रीमियम दर्शाता है. इस IPO में 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 750 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था.
वित्तीय प्रदर्शन
जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग ने वित्त वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का रेवेन्यू 61% बढ़कर 7,126 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 4,428 करोड़ रुपये था. वहीं, शुद्ध मुनाफा 36% की बढ़ोतरी के साथ 223 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 164 करोड़ रुपये था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. ये डेटा 12 अक्टूबर 2024 से 02 सितंबर 2025 तक का है.
Latest Stories

गोला-बारुद बनाती है कंपनी, सरकार के एक फैसले से आई शेयरों में जोरदार तेजी; 5 साल में 2,864 फीसदी का रिटर्न

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 82000 के करीब; फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी, Dilip Buildcon उछला

इन 3 शेयरों में हुई खूब बिकवाली, अब आ सकती है रिकवरी! रेखा झुनझुनवाला का भी शेयर शामिल
