इन 3 शेयरों में हुई खूब बिकवाली, अब आ सकती है रिकवरी! रेखा झुनझुनवाला का भी शेयर शामिल

फिलहाल बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जो 30 RSI से नीचे ट्रेड कर रहे हैं और टेक्निकल तौर पर ओवरसोल्ड जोन में हैं. इनमें Varun Beverages, Va Tech Wabag और Suzlon Energy जैसे दिग्गज शामिल हैं. यह बताता है कि कोई शेयर ज्यादा खरीदा गया है या ज्यादा बेचा गया है. RSI का मान 0 से 100 के बीच होता है. जब RSI 70 से ऊपर जाता है तो स्टॉक को ओवरबॉट (ज्यादा खरीदा गया) माना जाता है

इन 3 शेयरों में आ सकती है रिकवरी! Image Credit: Canva

शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस करने वाले निवेशकों के लिए RSI (Relative Strength Index) एक अहम इंडिकेटर है. यह बताता है कि कोई शेयर ज्यादा खरीदा गया है या ज्यादा बेचा गया है. RSI का मान 0 से 100 के बीच होता है. जब RSI 70 से ऊपर जाता है तो स्टॉक को ओवरबॉट (ज्यादा खरीदा गया) माना जाता है, यानी कीमत में करेक्शन आ सकता है. वहीं RSI 30 से नीचे जाने पर स्टॉक को ओवरसोल्ड (ज्यादा बेचा गया) माना जाता है, यानी कीमत में रिबाउंड की संभावना बढ़ जाती है.

फिलहाल बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जो 30 RSI से नीचे ट्रेड कर रहे हैं और टेक्निकल तौर पर ओवरसोल्ड जोन में हैं. इनमें Varun Beverages, Va Tech Wabag और Suzlon Energy जैसे दिग्गज शामिल हैं.

Varun Beverages Ltd

Varun Beverages भारत में PepsiCo के सबसे बड़े बॉटलर और डिस्ट्रीब्यूटर में से एक है. कंपनी कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, जूस, पैकेज्ड वाटर और स्नैक्स का निर्माण व वितरण करती है. इसका कारोबार भारत के साथ एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के कई देशों में फैला है.

सोर्स-TradingView

सोमवार को कंपनी का शेयर 438.95 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 30.36 रहा, जो इसे ओवरसोल्ड जोन में लाता है. स्टॉक में हल्की गिरावट रही और यह 1.01 फीसदी नीचे बंद हुआ. पिछले एक हफ्ते में यह 2.82 फीसदी टूटा, तिमाही में 3.77 फीसदी गिरा, और पिछले एक साल में इसमें 24.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

कंपनी का मार्केट कैप 1,48,400.46 करोड़ रुपये है. टेक्निकल चार्ट्स के अनुसार, स्टॉक में अब अल्पावधि में रिकवरी की संभावना दिख रही है.

Va Tech Wabag Ltd

Va Tech Wabag Ltd एक अग्रणी वाटर ट्रीटमेंट कंपनी है जो साफ पानी और वेस्टवाटर मैनेजमेंट से जुड़ी परियोजनाओं पर काम करती है. कंपनी म्यूनिसिपल, इंडस्ट्रियल और एनवायरनमेंटल सर्विसेज सेक्टर के लिए सस्टेनेबल सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराती है. इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला के 8.04 फीसदी हिस्सेदारी है.

सोर्स-TradingView

सोमवार को यह शेयर 1396.40 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 30.67 दर्ज किया गया. यह भी ओवरसोल्ड जोन में है और निकट भविष्य में बाउंस की संभावना दर्शाता है. स्टॉक 0.72 फीसदी गिरकर बंद हुआ. पिछले एक हफ्ते में यह 1.54 फीसदी टूटा, तिमाही में 4.61 फीसदी नीचे गया और पिछले एक साल में 7.39 फीसदी गिरा है. कंपनी का मार्केट कैप 8,690.03 करोड़ रुपये है.

Suzlon Energy Ltd

Suzlon Energy देश की अग्रणी विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है. यह विंड टरबाइन का डिजाइन, निर्माण, इंस्टॉलेशन और सर्विसिंग करती है. कंपनी भारत समेत कई देशों में क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही है.

सोर्स-TradingView

सोमवार को इसका शेयर 54.11 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 30.51 रहा, जो इसे ओवरसोल्ड जोन में रखता है. स्टॉक 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. पिछले एक हफ्ते में यह 2.12 फीसदी टूटा, तिमाही में 17.43 फीसदी गिरा, और पिछले एक साल में इसमें 27.53 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 74,190.49 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.