फिर चर्चा में आया यह पावर स्टॉक, मिला हजारों करोड़ के ऑर्डर, देश-विदेश तक फैला कंपनी का कारोबार

दिसंबर 2024 में कंपनी के शेयर 1300 रुपये के करीब कामकाज कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 22,827.98 करोड़ रुपये है, और यह अपने 52-वीक हाई से करीब 34.7 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी की मौजूदगी पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, सिविल, ट्रांसपोर्टेशन, रिन्यूएबल्स, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन, केबल्स और कंडक्टर जैसे सेगमेंट्स में है.

चर्चा में पावर स्टॉक. Image Credit: Canva

KEC International Ltd के शेयर निवेशकों के रडार पर हैं. पिछले कई महीनों में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है. अब कंपनी ने पावर, सिविल और ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में कुल 1,102 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. दिसंबर 2024 में कंपनी के शेयर 1300 रुपये के करीब कामकाज कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 22,827.98 करोड़ रुपये है, और यह अपने 52-वीक हाई से करीब 34.7 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

कई सेगमेंट में मजबूत कामकाज

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके सिविल बिजनेस को एक निजी कंपनी से 150 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क्स का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रियां सेगमेंट में कंपनी की उपस्थिति को और मजबूत करेगा. ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस ने Train Collision Avoidance System (TCAS) के तहत कवच प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट जीते हैं, जो रेलवे सुरक्षा को बढ़ावा देंगे. वहीं, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट को अमेरिका और मिडिल ईस्ट में टावर, हार्डवेयर और पोल की सप्लाई के ऑर्डर मिले हैं. इसके अलावा, केबल्स और कंडक्टर सेगमेंट को भारत और विदेशी बाजारों से विभिन्न केबल और कंडक्टर सप्लाई के ऑर्डर मिले हैं. इन नए ऑर्डरों के साथ, कंपनी की वर्ष-से-अब तक की कुल ऑर्डर बुक लगभग 12,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जिससे वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर बाजार में इसकी पकड़ और मजबूत हुई है.

कंपनी की पृष्ठभूमि

KEC International Ltd एक वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है. कंपनी की मौजूदगी पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, सिविल, ट्रांसपोर्टेशन, रिन्यूएबल्स, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन, केबल्स और कंडक्टर जैसे सेगमेंट्स में है. कंपनी का कारोबार 110 से अधिक देशों में फैला हुआ है.

वित्तीय प्रदर्शन

हाल ही में जारी परिणामों के अनुसार, कंपनी की बिक्री Q4 FY25 के 6,872 करोड़ रुपये से घटकर Q1 FY26 में 5,023 करोड़ रुपये रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 539 करोड़ रुपये से घटकर 350 करोड़ रुपये, जबकि नेट प्रॉफिट 268 करोड़ रुपये से गिरकर 125 करोड़ रुपये रह गया.

इसे भी पढ़ें- कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, शेयर भाव ₹100 से कम, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक!

स्टॉक परफॉर्मेंस

KEC International का शेयर 6 अक्टूबर को हल्की बढ़त के साथ 0.35 फीसदी ऊपर रहकर 857.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक में 3.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि पिछले एक तिमाही में यह 4.61 फीसदी गिरा है और पिछले एक साल में 16.92 फीसदी की गिरावट आई है.

इसे भी पढ़ें- एक साल से नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक, अब बोनस शेयर पर टिकीं निगाहें, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा रही कंपनी

कंपनी का मार्केट कैप 22,827.98 करोड़ रुपये है, और यह अपने 52-वीक हाई से करीब 34.7 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, इसका P/E रेशियो 37.56 और P/B रेशियो 4.51 है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.