एक साल से नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक, अब बोनस शेयर पर टिकीं निगाहें, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा रही कंपनी

कंपनी के शेयर अपने 52-वीक लो 267.05 रुपये प्रति शेयर से उछलकर अब 707.9 रुपये तक पहुंच गए हैं. यानी निवेशकों को अब तक 165 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिल चुका है. आज के कारोबार में भी शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ. पिछले तीन महीनों में स्टॉक 140 फीसदी और पिछले एक साल में 178 फीसदी तक चढ़ चुका है.

एक साल से नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर! Image Credit: Canva

Apis India Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का स्टॉक अपने 52-वीक लो से अब तक 165 फीसदी तक चढ़ चुका है. अब खबर है कि कंपनी का बोर्ड अगले हफ्ते बोनस शेयर पर फैसला ले सकता है. Apis India Limited ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को प्रस्तावित है. इस बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा और मंजूरी दी जा सकती है, जो शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन होगी. इस खबर के बाद शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

बोनस शेयर पर विचार अगले हफ्ते

Apis India Limited ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को प्रस्तावित है. इस बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा और मंजूरी दी जा सकती है, जो शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन होगी.

52-वीक लो से 165 फीसदी की छलांग

7 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 707 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी का स्टॉक अपने 52-वीक लो 267.05 रुपये प्रति शेयर से उछलकर अब 707.9 रुपये तक पहुंच गया है. यानी निवेशकों को अब तक 165 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिल चुका है. आज के कारोबार में भी शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ. पिछले तीन महीनों में स्टॉक 140 फीसदी और पिछले एक साल में 178 फीसदी तक चढ़ चुका है.

कंपनी का कारोबार और उत्पाद

1983 में स्थापित Apis India Ltd हनी प्रोसेसिंग और फूड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है. कंपनी के उत्पादों में जिंजर हनी, लेमन हनी, ऑर्गेनिक हनी के अलावा टी, कुकीज, अचार, खजूर, जिंजर-गार्लिक पेस्ट जैसे कई फूड आइटम शामिल हैं.

आने वाले प्रोडक्ट्स

कंपनी जल्द ही अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कई नए उत्पाद जोड़ने जा रही है, जिनमें शामिल हैं. Roasted Vermicelli, Honey Almond Cornflakes, Cocoa Hazel Nut Spread, Peanut Butter, Honey Lemon Green Tea, Pickles (East, West, North, South), Ketchup, Vinegar, Juices, Museli Range, Rose Water, Honey Based Fruit Drinks आदि.

इसे भी पढ़ें- इस धमाकेदार IPO का GMP उफान पर, खुलने से पहले ही ताबड़तोड़ रैली, शानदार लिस्टिंग गेन का सिग्नल!

कंपनी की वित्तीय स्थिति

Apis India का मार्केट कैप लगभग 390 करोड़ रुपये है. Q1 FY26 में कंपनी ने 87.71 करोड़ रुपये की आय, 2.53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 7.72 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. कंपनी का P/E रेशियो 17.26 और P/B रेशियो 2.44 है, जो वैल्यूएशन के लिहाज से आकर्षक माने जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.