8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2, 2.57 और 2.86 पर पेंशनर्स को कितना फायदा; जानें बेसिक, मिड और सीनियर लेवल की पूरी कैलकुलेशन

8वें वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स में उत्सुकता बनी हुई है. पेंशन में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा आधार फिटमेंट फैक्टर होता है, जो मौजूदा बेसिक पेंशन पर लागू किया जाता है. अलग- अलग अनुमानों के अनुसार यदि फिटमेंट फैक्टर 2, 2.57 या 2.86 तय होता है तो बेसिक, मिड और सीनियर लेवल पेंशनर्स की पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.

बेसिक, मिड और सीनियर लेवल पेंशनर्स की पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी संभव. Image Credit: Money9

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के साथ साथ पेंशनर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी को यह जानने की उत्सुकता है कि 8वें वेतन आयोग में सैलरी और पेंशन कितनी बढ़ेगी. सैलरी या पेंशन बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर फिटमेंट फैक्टर होता है. यही तय करता है कि सैलरी या पेंशन में कितने रुपये की बढ़ोतरी होगी. फिलहाल सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन कई जानकार- अलग अलग अनुमान लगा रहे हैं. आइए जानते हैं कि अलग अलग फिटमेंट फैक्टर पर पेंशन कितनी बढ़ सकती है.

8वें वेतन आयोग में पेंशन कैसे बढ़ती है

पेंशन में बढ़ोतरी का आधार फिटमेंट फैक्टर होता है. फिटमेंट फैक्टर मौजूदा बेसिक पेंशन पर लागू किया जाता है. जितना ज्यादा फिटमेंट फैक्टर होगा उतनी ही ज्यादा पेंशन बढ़ेगी. पहले के वेतन आयोगों में एक समान फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया था. इसी तरह 8वें वेतन आयोग में भी यही उम्मीद की जा रही है. अंतिम फैसला सरकार करेगी.

बेसिक लेवल पेंशन कितनी बढ़ेगी

जिन पेंशनर्स की मौजूदा बेसिक पेंशन 9000 रुपये है उन्हें अच्छा खासा फायदा मिल सकता है. अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर 2 तय करती है तो इस स्थिति में पेंशन 18000 रुपये तक पहुंच सकती है. अगर फिटमेंट फैक्टर 2.57 रखा जाता है तो पेंशन करीब 23130 रुपये हो सकती है. वहीं अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तय किया जाता है तो पेंशन 25740 रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़ें- अब इलाज के लिए भी काम आएगा पेंशन का पैसा, PFRDA ने शुरू की NPS Swasthya योजना; जानें डिटेल

मिड लेवल पेंशनर्स को कितना फायदा

मिड लेवल पेंशनर्स जिनकी मौजूदा पेंशन 22450 रुपये है उन्हें भी अच्छा फायदा मिल सकता है. अगर फिटमेंट फैक्टर 2 होता है तो पेंशन करीब 45000 रुपये हो सकती है. वहीं अगर फिटमेंट फैक्टर 2.57 तय होता है तो पेंशन 57000 रुपये से अधिक हो सकती है. अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 होता है तो पेंशन 64000 रुपये के आसपास पहुंच सकती है.

सीनियर लेवल पर कितनी बढ़ेगी पेंशन

सीनियर लेवल के अधिकारियों को भी 8वें वेतन आयोग से बड़ा फायदा मिल सकता है. जिनकी मौजूदा पेंशन 61550 रुपये है उनकी पेंशन फिटमेंट फैक्टर 2 होने पर करीब 123000 रुपये हो सकती है. फिटमेंट फैक्टर 2.57 होने पर पेंशन 158000 रुपये से अधिक हो सकती है. वहीं अगर कर्मचारियों की मांग के अनुसार फिटमेंट फैक्टर 2.86 लागू किया जाता है तो पेंशन 176000 रुपये तक पहुंच सकती है.