इस धमाकेदार IPO का GMP उफान पर, खुलने से पहले ही ताबड़तोड़ रैली, शानदार लिस्टिंग गेन का सिग्नल!
यह इश्यू 9 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 13 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. एलॉटमेंट 14 अक्टूबर 2025 को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 16 अक्टूबर 2025 को BSE और NSE पर हो सकती है. Rubicon Research IPO का लेटेस्ट GMP (Grey Market Premium) 68 रुपये है. इस हिसाब से इसका अंदाजित लिस्टिंग प्राइस 553 रुपये हो सकता है, जो ऊपरी प्राइस बैंड से करीब 14.02 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन दिखाता है.

Rubicon Research IPO: फार्मा सेक्टर की कंपनी Rubicon Research Ltd. 9 अक्टूबर 2025 से अपना आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है. यह बुक बिल्ड इश्यू कुल 1,377.50 करोड़ रुपये का है, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं. इसमें से 500 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इश्यू होंगे और 877.50 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. कंपनी ने प्राइस बैंड 461 रुपये से 485 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है. इसके GMP में लगातार तेजी देखने को मिली है.
न्यूनतम निवेश और प्राइस बैंड
Rubicon Research IPO में कुल 1,377.50 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर किए जाएंगे. इसमें से 500 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इश्यू होंगे और 877.50 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. कंपनी ने प्राइस बैंड 461 रुपये से 485 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
रिटेल निवेशक को न्यूनतम 30 शेयरों का एक लॉट लेना होगा, जिसके लिए 14,550 रुपये का निवेश करना होगा. sNII निवेशक को कम से कम 14 लॉट यानी 2,03,700 रुपये और bNII निवेशक को 69 लॉट यानी 10,03,950 रुपये का निवेश करना होगा.
GMP और संभावित लिस्टिंग प्राइस
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, Rubicon Research IPO का लेटेस्ट GMP (Grey Market Premium) 68 रुपये है. इस हिसाब से इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 553 रुपये हो सकता है, जो ऊपरी प्राइस बैंड से करीब 16.49 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन दिखाता है. 4 अक्टूबर को 60 रुपये था, जो 6 अक्टूबर को 80 रुपये पहुंच गया है.

IPO टाइमलाइन
यह इश्यू 9 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 13 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. एलॉटमेंट 14 अक्टूबर 2025 को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 16 अक्टूबर 2025 को BSE और NSE पर हो सकती है.
कंपनी के बारे में
Rubicon Research Ltd. की शुरुआत 1999 में हुई थी. यह कंपनी दवाओं के डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और कॉमर्शियलाइजेशन के बिजनेस में है. 30 जून 2025 तक कंपनी के पास 72 ANDA और NDA प्रोडक्ट्स को US FDA की मंजूरी मिल चुकी है. इनमें से 66 प्रोडक्ट्स पहले से कॉमर्शियलाइज हो चुके हैं और FY24 में कंपनी ने इनसे 195 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया. कंपनी के 17 प्रोडक्ट्स अभी अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं और 63 प्रोडक्ट्स अलग-अलग डेवलपमेंट स्टेज पर हैं. कंपनी 96 ग्राहकों को 350 से ज्यादा SKUs सप्लाई करती है, जिनमें अमेरिका के टॉप थ्री ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में इन 4 शेयरों का बोलबाला! दिखाया हैरतअंगेज रफ्तार, दिया 27000% तक का रिटर्न
फाइनेंशियल परफॉरमेंस
कंपनी का परफॉरमेंस हाल के सालों में मजबूत रहा है. मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच कंपनी की रेवेन्यू में 49 फीसदी की ग्रोथ और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

TATA Capital IPO में दांव लगाने को हैं बेकरार? क्या यह बनेगा गेम चेंजर; सब्सक्रिप्शन से पहले जानें क्या कहते हैं दिग्गज

Tata Capital IPO खुला, QIB निवेशक टूटे, जानें बाकी कैटेगरी में कितना हुआ सब्सक्राइब, GMP ने भी लगाई छलांग

TATA Capital IPO के बीच ग्रुप के मार्केट कैप में जोरदार गिरावट, 52 हफ्तों के हाई से 50% तक गिरे ये 5 शेयर
