स्टील सेक्टर की यह कंपनी लाएगी IPO, सेबी में दाखिल किया DRHP, जारी करेगी 1 करोड़ इक्विटी शेयर

छत्तीसगढ़ की स्ट्रक्चरल स्टील निर्माता कंपनी Madhur Iron & Steel ने अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास DRHP दाखिल किया है. पब्लिक इश्यू में 1 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें कोई OFS नहीं होगा. कंपनी B2B मॉडल पर काम करती है और कई इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स को सप्लाई करती है.

मधुर आयरन एंड स्टील IPO Image Credit: canva

छत्तीसगढ़ की स्ट्रक्चरल स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Madhur Iron & Steel (India) ने आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. कंपनी का यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा जिसमें 1 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ में किसी भी तरह का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल नहीं होगा. इस आईपीओ के लिए Share India Capital Services को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है. आइये जानते हैं कि कंपनी आईपीओ से जुटाए जाने वाले फंड का क्या करेंगी.

पैसों का क्या करेगी कंपनी

DRHP के मुताबिक, कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से कर्ज चुकाने, नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए करेगी. कंपनी ₹11.9 करोड़ का उपयोग कुछ मौजूदा कर्ज चुकाने में करेगी जबकि ₹75.8 करोड़ प्रस्तावित यूनिट-II स्थापित करने में खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा ₹35.3 करोड़ वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के लिए और कुछ राशि जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए रखी जाएगी.

कंपनी कर कितना है कर्ज

Madhur Iron & Steel पर 20 जनवरी 2026 तक ₹114.2 करोड़ का कर्ज था. कंपनी ने अपनी स्ट्रक्चरल स्टील प्रोडक्ट्स सेगमेंट की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में प्रस्तावित यूनिट-II में नया प्लांट लगाया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

2012 में स्थापित Madhur Iron & Steel मुख्य रूप से एंगल्स, चैनल्स, माइल्ड स्टील (MS) सेक्शन, फ्लैट्स और रॉड्स जैसे स्ट्रक्चरल स्टील प्रोडक्ट्स का निर्माण और ट्रेडिंग करती है. यह कंपनी B2B और ऑर्डर-बेस्ड मॉडल पर काम करती है और इसके ग्राहक ज्यादातर संस्थागत (इंस्टीट्यूशनल) होते हैं.

कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड्स, पावर और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर, टेलीकॉम टावर मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल और ऑटो एंसिलरी यूनिट्स, ऑफशोर स्ट्रक्चर फैब्रिकेशन, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, तथा जनरल इंजीनियरिंग जैसे कई सेक्टर्स में होता है.

फाइनेंशियल्स

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने हाल के वर्षों में मजबूत ग्रोथ दिखाई है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू ₹192.2 करोड़ और मुनाफा ₹9.8 करोड़ रहा था. वहीं, FY25 में कंपनी का मुनाफा 44.3% बढ़कर ₹18.1 करोड़ हो गया जबकि रेवेन्यू 42% की बढ़ोतरी के साथ ₹339.6 करोड़ पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP में बड़ी रैली, लिस्टिंग के साथ हो सकती है ₹24000 की कमाई; क्या करती है कंपनी?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.