5 साल में इन 4 शेयरों का बोलबाला! दिखाया हैरतअंगेज रफ्तार, दिया 27000% तक का रिटर्न

इन शेयरों ने निवेशकों को हैरतअंगेज रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. कुछ कंपनियां अपने मजबूत बिजनेस मॉडल, निरंतर प्रदर्शन और बाजार में नेतृत्व के दम पर निवेशकों को हैरतअंगेज रिटर्न दे चुकी हैं. आइए नजर डालते हैं उन 4 स्टॉक्स पर जिन्होंने पिछले 5 साल में 27,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: Canva

Multibagger Stocks: कुछ शेयर निवेशकों के लिए किसी खजाने से कम नहीं होते हैं. रिटर्न के मामले में ये बादशाह होते हैं. शेयर बाजार में अगर सही कंपनियों में लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए तो यह बेहतरीन दौलत बनाने का जरिया साबित हो सकता है. कुछ कंपनियां अपने मजबूत बिजनेस मॉडल, निरंतर प्रदर्शन और बाजार में नेतृत्व के दम पर निवेशकों को हैरतअंगेज रिटर्न दे चुकी हैं. आइए नजर डालते हैं उन 4 स्टॉक्स पर जिन्होंने पिछले 5 साल में 27,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Waaree Renewable Technologies Ltd

मुंबई मुख्यालय वाली यह कंपनी 1999 में बनी थी और यह Waaree Energies की सहायक कंपनी है. कंपनी ग्राउंड-माउंटेड, रूफटॉप और फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स में काम करती है और EPC, O&M जैसी सेवाएं भी देती है.

सोर्स-TradingView
  • मार्केट कैप: 10,940.68 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस (शुक्रवार): 1,047.10 रुपये
  • 5 साल का रिटर्न: 27,500 फीसदी से ज्यादा (अक्टूबर 2020 में 3.50 रुपये से बढ़कर)
  • फाइनेंशियल्स: P/E 37.6x (इंडस्ट्री P/E 40.4x से कम), ROE 65.4 फीसदी, ROCE 82.1 फीसदी, रेवेन्यू CAGR 281 फीसदी, नेट प्रॉफिट CAGR 273 फीसदी

Aditya Vision Ltd

1999 में बनी और पटना स्थित यह कंपनी बिहार, झारखंड और यूपी में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स व इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे बड़ी रिटेलर है. बिहार में 50 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर है और इसकी टैगलाइन है संबंध भरोसे का.

सोर्स-TradingView
  • मार्केट कैप: 7,166.53 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस (शुक्रवार): 559.50 रुपये
  • 5 साल का रिटर्न: 20,937 फीसदी (दिसंबर 2020 में 2.66 रुपये से बढ़कर)
  • फाइनेंशियल्स: P/E 67x (इंडस्ट्री P/E 42.4x से ज्यादा), ROE 20.3 फीसदी, ROCE 19.1 फीसदी, रेवेन्यू CAGR 23 फीसदी, नेट प्रॉफिट CAGR 51 फीसदी

NIBE Ltd

2005 में पुणे में स्थापित इस कंपनी का काम डिफेंस, एयरोस्पेस और इंडस्ट्रियल कंपोनेंट्स बनाना है. कंपनी मिसाइल कैनिस्टर, लॉन्चर सिस्टम, एयरक्राफ्ट सर्विसेज और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स में मजबूत उपस्थिति रखती है.

सोर्स-TradingView
  • मार्केट कैप: 2,122.99 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस (शुक्रवार): 1,464.10 रुपये
  • 5 साल का रिटर्न: 12,160 फीसदी (सितंबर 2020 में 11.90 रुपये से बढ़कर)
  • फाइनेंशियल्स: P/E 102x (इंडस्ट्री P/E 68.2x से ज्यादा), ROE 13.6 फीसदी, ROCE 16.2 फीसदी, रेवेन्यू CAGR 183 फीसदी, नेट प्रॉफिट CAGR 277 फीसदी

Transformers & Rectifiers India Ltd

1981 में अहमदाबाद में बनी यह कंपनी पावर, रेलवेज और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए अलग-अलग तरह के ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है. इसकी प्रोडक्ट रेंज में पावर, डिस्ट्रीब्यूशन, फर्नेस और स्पेशलिटी ट्रांसफॉर्मर्स शामिल हैं.

सोर्स-TradingView
  • मार्केट कैप: 14,937.75 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस (शुक्रवार): 497.05 रुपये
  • 5 साल का रिटर्न: 10,661 फीसदी (अक्टूबर 2020 में 4.63 रुपये से बढ़कर)
  • फाइनेंशियल्स: P/E 57.6x (इंडस्ट्री P/E 50x से ज्यादा), ROE 23.4 फीसदी, ROCE 28 फीसदी, रेवेन्यू CAGR 24 फीसदी, नेट प्रॉफिट CAGR 251 फीसदी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.