6 से ₹500 पार निकला ये शेयर, अब भी बाकी है रैली, ब्रोकरेज बोला- ‘खरीदो’; सेमीकंडक्टर बनाती है कंपनी

बुधवार को CG Power का शेयर करीब 7.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 569.9 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 0.67 प्रतिशत फिसला है. वहीं पिछले तीन महीनों में शेयर में करीब 21.75 प्रतिशत की गिरावट आई है और बीते एक साल में यह करीब 4.29 प्रतिशत नीचे है. पिछले 5 साल में CG Power का शेयर करीब 1300 प्रतिशत तक उछल चुका है.

सेमीकंडक्टर स्टॉक Image Credit: Freepik

CG Power and Industrial Solutions को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने अपना नजरिया और मजबूत किया है. वैल्यूएशन में राहत को देखते हुए स्टॉक को अब ऐड से अपग्रेड कर बाय रेटिंग दी गई है. फिलहाल शेयर FY27 के लिए करीब 45 गुना और FY28 के लिए करीब 36 गुना पीई पर ट्रेड कर रहा है. बुधवार को CG Power का शेयर करीब 7.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 569.9 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. पिछले 5 साल में CG Power का शेयर करीब 1300 प्रतिशत तक उछल चुका है. 2020 में यह शेयर 6 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था.

सोर्स-ग्रो

पावर सिस्टम्स और इंडस्ट्रियल सिस्टम्स में मजबूत एग्जीक्यूशन

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के दोनों प्रमुख बिजनेस सेगमेंट, पावर सिस्टम्स और इंडस्ट्रियल सिस्टम्स में कामकाज का प्रदर्शन मजबूत रहा. इसकी बड़ी वजह मजबूत ऑर्डर बुक और बेहतर एग्जीक्यूशन रही. पावर सिस्टम्स सेगमेंट को मजबूत डिमांड और बेहतर प्राइसिंग का फायदा मिला. वहीं इंडस्ट्रियल सिस्टम्स में मुनाफे पर कुछ दबाव दिखा. इसकी वजह मोटर्स में इनपुट कॉस्ट बढ़ना, रेलवे बिजनेस में अनुकूल मिक्स न होना और प्राइस रियलाइजेशन कम रहना बताया गया.

ऑर्डर बुक में जबरदस्त उछाल

कंपनी ने तिमाही के दौरान करीब 44 अरब रुपये का नया ऑर्डर हासिल किया. इसके साथ ही कुल ऑर्डर बुक बढ़कर करीब 15,750 करोड़ रुपये हो गई है, जो सालाना आधार पर करीब 62 प्रतिशत ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की एनक्वायरी पाइपलाइन भी काफी मजबूत बनी हुई है, चाहे घरेलू बाजार हो या इंटरनेशनल मार्केट. एक्सपोर्ट बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है और 9MFY26 में निर्यात करीब 50 प्रतिशत बढ़ा है.

टारगेट प्राइस कितना?

हाल के दिनों में शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली थी. इसकी वजह इंडस्ट्रियल सिस्टम्स में कम मुनाफे की चिंता, पूरे बाजार में करेक्शन और मीडिया रिपोर्ट्स में सरकार द्वारा चीनी कंपनियों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में एंट्री देने की खबरें मानी जा रही हैं.

इन वजहों से ब्रोकरेज ने कंपनी का SoTP आधारित टारगेट प्राइस करीब 9 प्रतिशत घटाकर 775 रुपये कर दिया है, जो पहले 850 रुपये था. नया टारगेट दिसंबर 2027 की कमाई के आधार पर 55 गुना मल्टीपल पर रखा गया है.

शेयर का हाल

बुधवार को CG Power का शेयर करीब 7.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 569.9 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 0.67 प्रतिशत फिसला है. वहीं पिछले तीन महीनों में शेयर में करीब 21.75 प्रतिशत की गिरावट आई है और बीते एक साल में यह करीब 4.29 प्रतिशत नीचे है. पिछले 5 साल में CG Power का शेयर करीब 1300 प्रतिशत तक उछल चुका है.

क्या करती है कंपनी?

इस कंपनी का बहुत फैला कारोबार है. कंपनी मोटर्स, ट्रांसफॉर्मर, स्विचगियर और रेलवे ट्रैक्शन मोटर्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है. अब कंपनी ने सेमीकंडक्टर सेक्टर में रणनीतिक एंट्री की है.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में दिया 2200% का रिटर्न, अब किया ग्लोबल डील, FII ने भी लगाया पैसा; डिफेंस सेक्टर की है कंपनी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.