5 साल में दिया 2200% का रिटर्न, अब किया ग्लोबल डील, FII ने भी लगाया पैसा; डिफेंस सेक्टर की है कंपनी

पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 4.85 प्रतिशत टूटा है. वहीं बीते तीन महीनों में इसमें करीब 20.7 प्रतिशत की गिरावट आई है. हालांकि लंबी अवधि में शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में यह शेयर करीब 69 प्रतिशत चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले 5 साल में कंपनी का मुनाफा करीब 21.3 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़ा है. शेयर ने एक साल में करीब 75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक. Image Credit: Canva

एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी AXISCADES Technologies Limited ने पुर्तगाल की OGMA – Indústria Aeronáutica de Portugal के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है. इस समझौते का मकसद ग्लोबल लेवल पर एयरोस्पेस और डिफेंस में मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल यानी MRO सेवाओं को तेजी से बढ़ाना है. इस पार्टनरशिप के जरिए दोनों कंपनियां एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग, एयरफ्रेम इंजीनियरिंग और सर्टिफिकेशन सर्विसेज की क्षमता को और मजबूत करेंगी. यह समझौता कमर्शियल और मिलिट्री दोनों प्लेटफॉर्म के लिए अहम माना जा रहा है. इस कंपनी के शेयरों ने 5 साल में करीब 2,200 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. FII के पास में भी इसमें 1.45 फीसदी की हिस्सेदारी है.

वैल्यू चेन में आगे बढ़ेगी AXISCADES

इस साझेदारी से AXISCADES को एयरोस्पेस वैल्यू चेन में ऊंचे स्तर तक पहुंचने का मौका मिलेगा. फोकस हाई वैल्यू और लंबे समय तक चलने वाले सर्विस बिजनेस पर रहेगा. समझौते के तहत भारत में Embraer और अन्य विमान निर्माताओं के एयरक्राफ्ट की मेंटेनेंस सर्विस दी जाएगी. इसमें वीवीआईपी और वीआईपी फ्लीट, AEW और C प्लेटफॉर्म और कई कमर्शियल एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. इसके अलावा भारत के बाहर भी कंपनी नए बिजनेस मौके तलाशेगी. खास तौर पर यूएई और मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका यानी MENA रीजन में विस्तार की योजना है. OGMA के पास Airbus Defence, Rolls Royce और Pratt and Whitney जैसे बड़े ग्लोबल OEMs के साथ मजबूत रिश्ते हैं, जिसका फायदा इस जॉइंट एलायंस को मिलने की उम्मीद है.

बेंगलुरु में बनेगा बड़ा एयरोस्पेस और डिफेंस हब

AXISCADES बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और MRO हब में से एक तैयार कर रही है. इस नई फैसिलिटी में डेडिकेटेड हैंगर, इंजन शॉप, स्पीड शॉप, वेल्डिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सिस्टम इंटीग्रेशन और सर्टिफिकेशन टेस्टिंग जैसी सुविधाएं होंगी. इस इंफ्रास्ट्रक्चर और OGMA की टेक्निकल एक्सपर्टीज के साथ भारत में स्वदेशी MRO इकोसिस्टम को मजबूत करने और ग्लोबल लेवल की क्षमताएं बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है.

कंपनी प्रोफाइल

AXISCADES Technologies Limited बेंगलुरु स्थित एक प्रमुख एंड टू एंड टेक्नोलॉजी और सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है. कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस और ESAI डोमेन में काम करती है. इसके पास 17 लोकेशन पर फैले करीब 3,000 से ज्यादा प्रोफेशनल्स की टीम है. कंपनी प्रोडक्ट डेवलपमेंट के पूरे लाइफ साइकिल में काम करती है, जिसमें कॉन्सेप्ट से लेकर सर्टिफिकेशन तक की सेवाएं शामिल हैं. इससे प्रोजेक्ट रिस्क कम होता है और मार्केट तक पहुंचने का समय घटता है. AXISCADES के पास कई ग्लोबल OEMs और डिफेंस ऑर्गनाइजेशन के साथ लंबे समय से पार्टनरशिप है. कंपनी हथियार सिस्टम, एवियोनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और एंटी ड्रोन सॉल्यूशंस जैसे अहम क्षेत्रों में मजबूत पकड़ रखती है.

शेयर का हाल

मंगलवार के कारोबार में AXISCADES Technologies का शेयर करीब 2.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,121 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 4.85 प्रतिशत टूटा है. वहीं बीते तीन महीनों में इसमें करीब 20.7 प्रतिशत की गिरावट आई है. हालांकि लंबी अवधि में शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में यह शेयर करीब 69 प्रतिशत चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले 5 साल में कंपनी का मुनाफा करीब 21.3 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़ा है. शेयर ने एक साल में करीब 75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और 5 साल में करीब 2,200 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- 1 महीने में अशीष कचोलिया के डूबे ₹232 करोड़, अब इन 2 शेयरों पर लगाया नया दांव, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.