बाजार में तेजी, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, 15 मिनट में निवेशकों ने कमाए ₹3 लाख करोड़ से ज्यादा

निफ्टी पर एक्सिस बैंक, ONGC, ट्रेंट, विप्रो और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. वहीं एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स और HCL टेक के शेयर दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली. तिमाही नतीजों के बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. कंपनी का शेयर 5.88 फीसदी टूटकर 2,468.60 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया.

शेयर बाजार में तेजी का रुख Image Credit: Tv9 Network

Stock Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार, 28 जनवरी को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 25,350 के ऊपर कारोबार करता नजर आया. सेंसेक्स 510 अंकों यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 82,320 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 187 अंक या 0.59 फीसदी चढ़कर 25,322 पर कारोबार करता दिखा. बाजार की चौड़ाई मजबूत रही, जहां 1,432 शेयरों में तेजी, 709 में गिरावट और 199 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर एक्सिस बैंक, ONGC, ट्रेंट, विप्रो और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. वहीं एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स और HCL टेक के शेयर दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली. बाजार खुलने के 15 मिनट में निवेशकों ने 3 लाख करोड़ से ज्यादा कमाए.

रुपया मजबूत

भारतीय रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला. रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 91.61 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 91.72 पर बंद हुआ था.

तिमाही नतीजों के बाद एशियन पेंट्स में बड़ी गिरावट

तिमाही नतीजों के बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. कंपनी का शेयर 5.88 फीसदी टूटकर 2,468.60 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सोर्स-NSE

गिफ्ट निफ्टी में रैली ( 9:10 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 82 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
  • जापान के निक्केई में 256 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में करीब 700 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में करीब 1 फीसदी की तेजी रही थी.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.

मंगलावर को कैसा रहा था बाजार?

शेयर बाजार कल यानी मंगलवार, 27 जनवरी को मजबूती के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 319 अंकों की बढ़त के साथ 81,857 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 126 अंक चढ़कर 25,175 पर बंद हुआ था. सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं PSU बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी रही, जबकि 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में दिया 2200% का रिटर्न, अब किया ग्लोबल डील, FII ने भी लगाया पैसा; डिफेंस सेक्टर की है कंपनी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.