कर्जमुक्‍त होने जा रही ये ज्‍वेलरी कंपनी, Q3 रिजल्‍ट से मिला बूस्‍ट, 28% बढ़ा मुनाफा, शेयर का भाव ₹15 से भी कम

PC Jeweller ने अपना Q3 रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जिसमें कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया. उसके मुनाफे से लेकर रेवेन्‍यू में इजाफा दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं कंपनी कर्जमुक्त बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है और अब तक करीब 68% कर्ज घटा चुकी है, साथ ही फ्रेंचाइजी विस्तार पर जोर दे रही है.

PC Jeweller Image Credit: money9 live

PC Jeweller Q3 Result: बुलियन बाजार में आजकल जबरदस्‍त तेजी देखने को मिल रही है. इसका फायदा ज्‍वेलरी कंपनियों को भी मिलता दिख्‍ रहा है. ज्वेलरी कंपनी PC Jeweller ने 27 जनवरी को सितंबर–दिसंबर 2025 तिमाही (Q3 FY26) के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी ने दमदार प्रदर्शन किया है. सोने-चांदी की तेजी का फायदा कंपनी को भी मिला है. इसके अलावा कंपनी की रणनीतियों के चलते ये जल्‍द ही कर्जमुक्‍त होने वाली है.

कितना हुआ फायदा?

  • कंपनी के जानकारी दी कि उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28% बढ़कर 187 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 146 करोड़ रुपये था.
  • कंपनी की कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल आय भी शानदार रही.
  • Q3 में रेवेन्यू 37% उछलकर 875 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 639 करोड़ रुपये था.
  • त्योहारी और शादी-ब्याह के सीजन में मजबूत मांग बढ़ने और सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का फायदा मिला है.
  • ऑपरेटिंग लेवल पर भी कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है.
  • EBITDA बढ़कर 225 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 154 करोड़ रुपये था.
  • EBITDA मार्जिन सुधरकर 25.71% हो गया, जो एक साल पहले 24% था.

कर्जमुक्त बनने को तैयार

कंपनी ने कहा कि वह तेजी से कर्जमुक्त बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है. 30 सितंबर 2024 को बैंकों के साथ हुए सेटलमेंट एग्रीमेंट के बाद से अब तक कंपनी ने अपने कर्ज में करीब 68% की कटौती कर चुकी है, जिससे उसकी वित्तीय स्थिति में बड़ा सुधार आया है.

फ्रेंचाइजी विस्तार पर फोकस

कंपनी के मुताबिक PC Jeweller ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक MoU साइन किया और CM-YUVA पोर्टल पर फ्रेंचाइजी ब्रांड के रूप में शामिल हुई. इसके तहत कंपनी ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में प्रशिक्षित स्वर्णकार उद्यमियों को 1,000 ज्वेलरी रिटेल फ्रेंचाइजी यूनिट खोलने में सहयोग करेगी.

इसके अलावा कंपनी को बड़े फॉर्मेट फ्रेंचाइजी शोरूम खोलने को लेकर संभावित बिजनेस पार्टनर्स से लगातार पूछताछ और सकारात्मक फीडबैक मिल रहा है. इसी को देखते हुए कंपनी अगले 12 से 18 महीनों में 100 बड़े फ्रेंचाइजी शोरूम खोलने के लिए बोर्ड से मंजूरी लेने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें: SBI Funds IPO: देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ला रही आईपीओ, ₹12820 करोड़ तक जुटाने का प्‍लान, जानें लिस्टिंग डेट

शेयरों का हाल

PC Jeweller के शेयर की वर्तमान कीमत 10.83 रुपये है. एक महीने में ये 15 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा है. हालांकि सालभर में इसने 18 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. लॉन्‍ग टर्म में इसका रिटर्न देखें तो 3 साल में इसने 103 फीसदी और 5साल में 324 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 19.65 रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.