टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार! नेट प्रॉफिट में आई शानदार उछाल, कंपनी पर लगभग जीरो कर्ज
पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 0.61 प्रतिशत की बढ़त रही है. वहीं बीते तीन महीनों में यह शेयर करीब 2.78 प्रतिशत चढ़ा है और पिछले एक साल में करीब 19.66 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 1,17,499 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 1,220.90 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.
टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी Tata Consumer Products Ltd के शेयर मंगलवार को फोकस में रहे. मजबूत तिमाही नतीजों के बाद शेयर में करीब 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. कंपनी चाय, कॉफी, नमक, पानी, दाल, मसाले और रेडी टू ड्रिंक बेवरेज जैसे प्रोडक्ट्स बेचती है और अब कोर टी और कॉफी बिजनेस से आगे बढ़कर पैकेज्ड फूड सेगमेंट में भी तेजी से विस्तार कर रही है. इस कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में 1,153 रुपये के निचले स्तर से उछलकर 1,200 रुपये के हाई तक पहुंच गया. बीते 5 साल में यह शेयर निवेशकों को करीब 113 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है. खास बात यह है कि कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई 1220 के करीब है.

तिमाही नतीजों की झलक
वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में Tata Consumer Products ने दमदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर करीब 38 प्रतिशत बढ़कर 384.61 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 278.88 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय भी मजबूत रही. तिमाही के दौरान रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 15.22 प्रतिशत बढ़कर 5,112 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस ग्रोथ में भारत के कारोबार का बड़ा योगदान रहा. EBITDA में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली. तिमाही में EBITDA 26 प्रतिशत बढ़कर 728 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी प्रोफाइल
Tata Consumer Products Ltd टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनियों में से एक है और फूड और बेवरेज बिजनेस में भारत और इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत मौजूदगी रखती है. यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चाय कंपनी है और कई देशों में मार्केट लीडर की स्थिति में है. दक्षिण एशिया के अलावा कंपनी कनाडा, यूके, नॉर्थ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे बड़े बाजारों में भी कारोबार करती है. कंपनी लगातार नए प्रोडक्ट और कैटेगरी में एंट्री कर रही है, जिससे इसका ग्रोथ आउटलुक मजबूत नजर आता है.
शेयरों का हाल
पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 0.61 प्रतिशत की बढ़त रही है. वहीं बीते तीन महीनों में यह शेयर करीब 2.78 प्रतिशत चढ़ा है और पिछले एक साल में करीब 19.66 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 1,17,499 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 1,220.90 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. खास बात यह है कि कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है, जो इसकी फाइनेंशियल सेहत को मजबूत बनाता है.
इसे भी पढ़ें- 1 महीने में अशीष कचोलिया के डूबे ₹232 करोड़, अब इन 2 शेयरों पर लगाया नया दांव, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
आज एक्स डेट पर ट्रेड करेंगी ये 5 कंपनियां, 20 रुपये तक मिलेगा डिविडेंड, राइट्स इश्यू से भी मचेगी हलचल
इस कंपनी को मिल रहे बड़े ऑर्डर, डेटा सेंटर सेगमेंट में बढ़ा रही दबदबा, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक
Stocks to Watch: Infosys, Vodafone Idea, RVNL समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, निवेशक रखें नजर
