Stocks to Watch: Infosys, Vodafone Idea, RVNL समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, निवेशक रखें नजर
आज के कारोबार में कई बड़े और मिडकैप शेयरों पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. तिमाही नतीजों, बड़े सौदों, ऑर्डर विन और नई साझेदारियों से जुड़ी खबरों के चलते बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.
मंगलवार को बाजार में खूब उतार- चढ़ाव देखने को मिली थी. हालांकि अंत में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 319 चढ़कर 81,857 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 126 अंक चढ़कर 25,175 के स्तर पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में कई बड़े और मिडकैप शेयरों पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. तिमाही नतीजों, बड़े सौदों, ऑर्डर विन और नई साझेदारियों से जुड़ी खबरों के चलते बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.
आज आने वाले तिमाही नतीजे
आज कई दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी, जिनमें Larsen & Toubro, Maruti Suzuki India, Bharat Electronics, SBI Life Insurance Company, ACC, Mahindra & Mahindra Financial Services, Aditya Birla Real Estate, ASK Automotive, Balkrishna Industries, CarTrade Tech, CSB Bank, Gland Pharma, ICRA, Lodha Developers, Novartis India, National Securities Depository, Pine Labs, SBI Cards and Payment Services, Star Health and Allied Insurance Company, Sundram Fasteners, Thyrocare Technologies और TVS Motor Company शामिल हैं. इन कंपनियों के नतीजों का असर बाजार की दिशा पर भी देखने को मिल सकता है.
Vodafone Idea के Q3 नतीजे
Vodafone Idea ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का घाटा घटकर 5,286 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह घाटा 6,609 करोड़ रुपये था. कंपनी की आमदनी 1.85 प्रतिशत बढ़कर 11,323 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल 11,117 करोड़ रुपये थी. EBITDA 2.2 प्रतिशत बढ़कर 4,816 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं EBITDA मार्जिन 42.5 प्रतिशत रहा, जो पहले 42.4 प्रतिशत था.
Vishal Mega Mart के Q3 नतीजे
Vishal Mega Mart के तिमाही नतीजे मजबूत रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 19.1 प्रतिशत उछलकर 312.9 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि पिछले साल यह 262.7 करोड़ रुपये था. कंपनी की आमदनी 17 प्रतिशत बढ़कर 3,670.4 करोड़ रुपये हो गई है, जो पहले 3,135.9 करोड़ रुपये थी. वहीं एक अन्य आधार पर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 26.6 प्रतिशत रही और आमदनी 3,537 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
Infosys
Infosys ने AI आधारित डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म Cursor के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है. इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएंगी, जिससे एंटरप्राइज ग्राहकों को AI नेटिव प्रोडक्ट डेवलपमेंट में तेजी लाने में मदद मिलेगी.
Vedanta और Hindustan Zinc
Vedanta ने Hindustan Zinc में अपनी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी है. कंपनी 6.7 करोड़ तक इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए 28 और 29 जनवरी को बेचेगी. यह कंपनी की पेड- अप इक्विटी का करीब 1.59 प्रतिशत है. इसमें 3.35 करोड़ शेयर बेस ऑफर में होंगे और 3.35 करोड़ शेयर ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन के तहत रखे गए हैं. ऑफर का फ्लोर प्राइस 685 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Oil and Natural Gas Corporation
ONGC ने जापान की Mitsui OSK Lines के साथ जॉइंट वेंचर के जरिए साउथ कोरिया की Samsung Heavy Industries के साथ दो बहुत बड़े एथेन कैरियर शिप बनाने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इससे कंपनी की लॉजिस्टिक्स और एनर्जी ट्रांसपोर्ट कैपेसिटी को मजबूती मिलेगी.
Titagarh Rail Systems
Titagarh Rail Systems ने ABB के साथ करार किया है. इस समझौते के तहत कंपनी 25kV मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोपल्शन सिस्टम सप्लाई करेगी. इसके साथ ही ड्राइवरलेस मेट्रो सिस्टम के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और मेक इन इंडिया के तहत कन्वर्टर और ट्रैक्शन मोटर का मैन्युफैक्चरिंग ट्रांसफर भी शामिल है.
Rail Vikas Nigam
Rail Vikas Nigam को साउथ सेंट्रल रेलवे से 242.5 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट में Ongole से Gudur सेक्शन में मौजूदा 1x25kV सिस्टम को 2x25kV फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करना शामिल है. इसके साथ फीडर और अर्थिंग से जुड़ा काम भी कंपनी करेगी.
Life Insurance Corporation of India
LIC ने Bajaj Finance के 5.12 लाख डिबेंचर सब्सक्राइब किए हैं. हर डिबेंचर की फेस वैल्यू 1 लाख रुपये है. इस तरह LIC ने कुल 5,120 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह रकम कंपनी अपने जनरल बिजनेस जरूरतों के लिए इस्तेमाल करेगी.
इसे भी पढ़ें- 1 महीने में अशीष कचोलिया के डूबे ₹232 करोड़, अब इन 2 शेयरों पर लगाया नया दांव, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार! नेट प्रॉफिट में आई शानदार उछाल, कंपनी पर लगभग जीरो कर्ज
आज एक्स डेट पर ट्रेड करेंगी ये 5 कंपनियां, 20 रुपये तक मिलेगा डिविडेंड, राइट्स इश्यू से भी मचेगी हलचल
इस कंपनी को मिल रहे बड़े ऑर्डर, डेटा सेंटर सेगमेंट में बढ़ा रही दबदबा, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक
