नई रेनॉ Duster या पुरानी, कौन सी SUV बेहतर; जानें आपके लिए परफेक्ट चॉइस

नई 2026 Renault Duster भारत में पूरी तरह नए अवतार में लौटी है. यह मॉडल डिजाइन फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में पुरानी Duster से काफी आगे निकल गई है. जहां पुरानी Duster सिंपल और मजबूत SUV थी वहीं नई Duster ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न बन गई है. इसमें नया एक्सटीरियर बेहतर इंटीरियर ज्यादा फीचर्स और नए पेट्रोल इंजन विकल्प दिए गए हैं.

New Duster Vs Duster. Image Credit: money9live

Renault Duster एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी कर चुकी है. नई डस्टर अपने वर्जन की तीसरी जनरेशन है. पहले यह SUV डीजल इंजन बंद होने के बाद 2022 में बाजार से हटा ली गई थी. Renault ने भारत में दूसरा जनरेशन मॉडल लॉन्च नहीं किया. अब कंपनी ने पूरी तरह बदले अवतार में नई Duster उतारी है. डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन तक इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि नई Duster पुरानी मॉडल से कितनी अलग है.

डिजाइन और फ्रंट लुक में क्या बदला

पुरानी Renault Duster का डिजाइन सिंपल और ट्रेडिशनल था. इसमें बड़ा ग्रिल और क्रोम स्लैट्स देखने को मिलते थे. हेडलैंप प्रोजेक्टर टाइप थे और डीआरएल एल शेप में दिए गए थे. नई 2026 Duster का फ्रंट ज्यादा शार्प और स्पोर्टी हो गया है. इसमें स्लिम एलईडी डीआरएल और नया ब्लैक ग्रिल मिलता है. हेडलाइट अब एलईडी है और स्किड प्लेट ज्यादा मजबूत दिखती है. कुल मिलाकर नई Duster ज्यादा मॉडर्न लगती है.

साइड प्रोफाइल में कितना अंतर

साइड से देखने पर दोनों Duster में कुछ समानता नजर आती है. दोनों में तीन विंडो डिजाइन है और रूफ रेल्स दी गई हैं. पुरानी Duster में विंडो साइज बड़ा था और डिजाइन सीधा था. नई Duster में विंडो लाइन पीछे की ओर ऊपर उठती है. नई मॉडल में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जबकि पुरानी में 16 इंच थे. नई Duster में पीछे के दरवाजे का हैंडल सी पिलर पर दिया गया है जो इसे अलग लुक देता है.

रियर डिजाइन में बड़ा बदलाव

पीछे से दोनों मॉडल पूरी तरह अलग नजर आते हैं. पुरानी Duster में सीधा बूट और वर्टिकल टेललाइट थी. नई Duster में कनेक्टेड टेललाइट्स दी गई हैं. साथ ही नया स्पॉइलर और मजबूत स्किड प्लेट मिलती है. दोनों में बड़ा रियर ग्लास और वाइपर की सुविधा है. नई Duster में Renault का नया लोगो दिया गया है जो इसे फ्रेश पहचान देता है.

इंटीरियर में प्रीमियम फील

पुरानी Duster का केबिन साधारण और कामचलाऊ था. इसमें एनालॉग मीटर और हार्ड प्लास्टिक का ज्यादा इस्तेमाल था. नई Duster का इंटीरियर पूरी तरह बदल गया है. इसमें सॉफ्ट टच मटीरियल और नया स्टीयरिंग व्हील मिलता है. डैशबोर्ड पर मॉडर्न डिजाइन और सिल्वर फिनिश दी गई है. नई Duster में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है.

यूजर सवालपुरानी Renault Dusterनई 2026 Renault Duster
लुक और स्टाइल कैसी हैसिंपल और मजबूत डिजाइनज्यादा मॉडर्न और स्पोर्टी लुक
लुक और स्टाइल कैसी हैकम प्रीमियम फीलज्यादा प्रीमियम इंटीरियर
शहर में चलाने में कैसीआसान लेकिन बेसिकज्यादा आरामदायक और फीचर रिच
हाईवे ड्राइव कैसीस्टेबल लेकिन कम फीचर्सज्यादा पावर और आराम
इंटीरियर क्वालिटीहार्ड प्लास्टिकसॉफ्ट टच मटीरियल
टचस्क्रीन और टेक्नोलॉजीछोटा और बेसिकबड़ा टचस्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले
सनरूफ चाहिए या नहींउपलब्ध नहींपैनोरमिक सनरूफ
सेफ्टी कितनी बेहतरबेसिक सेफ्टीएडवांस सेफ्टी और ज्यादा एयरबैग
इंजन ऑप्शनपेट्रोल और डीजलपेट्रोल और हाइब्रिड
माइलेज और एफिशिएंसीठीक ठाकबेहतर होने की उम्मीद
फैमिली के लिए कितनी सहीठीक विकल्पज्यादा आरामदायक
कीमत का असरबजट फ्रेंडलीथोड़ी महंगी लेकिन फीचर रिच

फीचर्स और सेफ्टी में कितना अंतर

फीचर्स के मामले में नई Duster काफी आगे निकल गई है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और ईएससी दिया गया है. पुरानी Duster में बेसिक फीचर्स और सीमित सेफ्टी सिस्टम थे. नई मॉडल में एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें- मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी की कारों की फिलहाल नहीं घटेंगी कीमतें, India-EU FTA पर बोले ऑटो लीडर्स

इंजन और कीमत का कंपैरिजन

पुरानी Duster में पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प मिलते थे. डीजल इंजन खासा लोकप्रिय था. नई Duster केवल पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. इसमें टर्बो पेट्रोल और हाइब्रिड ऑप्शन दिया जाएगा. कीमत की बात करें तो पुरानी Duster सस्ती थी. नई Duster की शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है. यह अब Creta और Seltos जैसी SUV को टक्कर देगी.