New Renault Duster 2026: भारत में डस्टर की वापसी, हाइब्रिड समेत मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन, देखें फर्स्ट लुक
Renault ने भारत में New Duster 2026 को तीसरी जनरेशन में लॉन्च किया है. SUV को नए RGMP प्लेटफॉर्म, तीन इंजन ऑप्शन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है. इसमें 700 लीटर का सेगमेंट-लीडिंग बूट स्पेस, ADAS सेफ्टी फीचर्स, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स और प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है.
Renault ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV Duster को तीसरी जनरेशन में पेश कर दिया है. New Renault Duster 2026 को पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म, नए पावरट्रेन और मॉडर्न फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी का मकसद मिड-साइज SUV सेगमेंट में एक बार फिर मजबूत पकड़ बनाना है जहां इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी गाड़ियों से होगा. कुल मिलाकर, नई Renault Duster 2026 फीचर्स, स्पेस और पावरट्रेन के मामले में सेगमेंट में बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकती है. भारत में 26 जनवरी 2026 से 21000 रुपये में इस गाड़ी की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. हालांकि इस SUV की कीमतों की अभी घोषणा नहीं की गई है.
नए प्लेटफॉर्म पर तैयार
नई Duster को Renault Group Modular Platform (RGMP) पर बनाया गया है. यह SUV भारत में ही मैन्युफैक्चर की गई है और इसे चेन्नई के मद्रास मोटर रेस ट्रैक पर टेस्ट और ट्यून किया गया है. यह कार मिड मार्च तक शोरूम्स में देखने को मिलेगी. इस कार के साथ 7 साल की वॉरंटी भी मिलेगी.
नए इंजन और हाइब्रिड ऑप्शन
Renault Duster 2026 को तीन पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है.
- Turbo TCe 160 इंजन: 163 PS पावर और 280 Nm टॉर्क
- 1.8L GDI Strong Hybrid: 1.4 kWh बैटरी के साथ
- Turbo TCe 100 इंजन: एंट्री-लेवल पेट्रोल ऑप्शन
हाइब्रिड वर्जन बेहतर माइलेज और लो एमिशन के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है.
प्रीमियम फीचर्स से है लैस
नई जनरेशन Duster में कई सेगमेंट-फर्स्ट और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.
- Inbuilt Google Assistant
- इलेक्ट्रिक टेलगेट
- 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
- फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स
- ADAS सेफ्टी पैकेज
- 360 डिग्री कैमरा
- एंबियंट लाइटिंग और प्रीमियम इंटीरियर फिनिश
इंटीरियर और डिजाइन
इस SUV में इंटीरियर में बड़ा सीमलेस डिस्प्ले, प्रीमियम स्टिचिंग और एंबियंट लाइटिंग दी गई है. एक्सटीरियर में मस्क्युलर डिजाइन, नए फ्रंट ग्रिल और ‘Duster’ बैजिंग के साथ SUV को ज्यादा बोल्ड लुक मिला है.
‘Gang of Dusters’ कम्युनिटी लोगो
Renault ने Duster ओनर्स के लिए नया स्पेशल लोगो भी पेश किया है जिसे ‘Gang of Dusters’ नाम दिया गया है. इसका मकसद Duster ओनर्स के बीच एक मजबूत कम्युनिटी बनाना है.
Latest Stories
India-EU FTA से सस्ती होंगी कारें! Renault, BMW, Mercedes-Benz पर टैरिफ 110% से घटकर 40% करने की तैयारी
नई मारुति ब्रेजा में अंडरबॉडी CNG टैंक देने की तैयारी, टेस्टिंग के दौरान की फोटो हुई लीक
कार की टचस्क्रीन फ्रीज हो जाए तो घबराएं नहीं, सिर्फ 15 मिनट में खुद से कर सकते हैं सही; मैकेनिक की नहीं होगी जरूरत
