इन 3 डिफेंस शेयरों पर विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा, Q3 में बढ़ाई हिस्सेदारी, क्या आपके पास भी हैं ये स्टॉक

दिसंबर 2025 तिमाही में भारी FII बिकवाली के बावजूद डिफेंस सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में विदेशी निवेशकों की खरीद देखने को मिली. Bharat Electronics, Data Patterns India और MTAR Technologies में FIIs ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिससे सेक्टर में चुनिंदा काउंटरों पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है.

विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी Image Credit: Canva

भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार बिकवाली कर रहे हैं. दिसंबर 2025 (Q3 FY26) में FIIs ने कैश मार्केट में करीब ₹343.49 अरब की नेट सेलिंग की है जबकि जनवरी 2026 के पहले 23 दिनों में यह बिकवाली और तेज होकर ₹407 अरब तक पहुंच गई है. इस भारी बिकवाली के बावजूद दिसंबर 2025 तिमाही में डिफेंस सेक्टर के 3 शेयर ऐसे रहे हैं जहां विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. आइये इन शेयरों के बारे में जानते हैं.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics )

Bharat Electronics एक नवरत्न PSU कंपनी है जो रक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है. कंपनी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके अलावा BEL स्मार्ट सिटी, ई-गवर्नेंस, स्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स, ई-व्हीकल चार्जिंग, सोलर, साइबर सिक्योरिटी, रेलवे और मेट्रो सॉल्यूशंस जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रही है.

FII हिस्सेदारी

  • सितंबर 2025: 18.14%
  • दिसंबर 2025: 18.51%
  • बढ़ोतरी: 0.37%

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो Q2 FY26 में कंपनी की कुल आय ₹57,921 मिलियन रही है जो एक साल पहले ₹46,049 मिलियन थी. वहीं, शुद्ध मुनाफा ₹12,784 मिलियन रहा जबकि पिछले साल यह ₹10,839 मिलियन था. अक्टूबर 2025 के अंत तक कंपनी का ऑर्डर बुक करीब ₹756 बिलियन का था. टॉप 7 ऑर्डर मिलकर लगभग ₹250 बिलियन के हैं. कंपनी ने FY26 के लिए 27% EBITDA मार्जिन का गाइडेंस दिया है.

Data Patterns India

Data Patterns India डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस देने वाली प्रमुख कंपनी है. Q2 FY26 में कंपनी की आय ₹3,080 मिलियन रही, जो सालाना आधार पर 238% की बढ़त है. EBITDA ₹690 मिलियन रहा, जबकि नेट प्रॉफिट ₹490 मिलियन दर्ज किया गया. कंपनी का ऑर्डर बुक करीब ₹13,000 मिलियन का है और H1 में ₹3,510 मिलियन के नए ऑर्डर मिले हैं. एक्सपोर्ट ऑर्डर बुक लगभग ₹800 मिलियन का है.

FII हिस्सेदारी

  • सितंबर 2025: 11.40%
  • दिसंबर 2025: 11.54%
  • बढ़ोतरी: 0.14%

MTAR Technologies

MTAR Technologies स्पेस, डिफेंस, न्यूक्लियर और क्लीन एनर्जी सेगमेंट के लिए हाई-प्रिसिजन कंपोनेंट्स बनाती है. Q2 FY26 में कंपनी की आय ₹1,356 मिलियन रही, जबकि एक साल पहले यह ₹1,902 मिलियन थी. नेट प्रॉफिट घटकर ₹42 मिलियन रह गया जो पिछले साल ₹188 मिलियन था. हालांकि, कंपनी को FY26 की दूसरी छमाही में मजबूत रिकवरी की उम्मीद है और पूरे साल के लिए 30-35% रेवेन्यू ग्रोथ का संशोधित गाइडेंस दिया गया है. साल के अंत तक ऑर्डर बुक करीब ₹28 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है.

FII हिस्सेदारी

सितंबर 2025: 9.21%
दिसंबर 2025: 12.24%
बढ़ोतरी: 3.03%

इसे भी पढ़ें: इस शेयर में आ सकता है 48% तक का अपसाइड मूव, Centrum ने दी खरीदारी की सलाह

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.