इस शेयर में आ सकता है 48% तक का अपसाइड मूव, Centrum ने दी खरीदारी की सलाह

Centrum ब्रोकिंग ने Home First Finance पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है. Q3FY26 में मार्जिन में सुधार, फंड की लागत में गिरावट और एसेट क्वालिटी में स्थिरता के संकेत मिले हैं. ब्रोकरेज के मुताबिक, यह स्टॉक मौजूदा स्तर से करीब 48% तक का अपसाइड मूव दिखा सकता है.

NBFC शेयर Image Credit: canva

अगर आपके पोर्टफोलियो में हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ा एनबीएफसी स्टॉकशामिल करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है. ब्रोकरेज फर्म Centrum ने अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए इसमें बड़ी तेजी की संभावना जताई है. ब्रोकरेज का मानना है कि मार्जिन में सुधार, ग्रोथ की रफ्तार और एसेट क्वालिटी में स्थिरता आने से आने वाले समय में स्टॉक निवेशकों को मजबूत रिटर्न दे सकता है. हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, वह है Home First Finance. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में यह शेयर 48% की तेजी दिखा सकता है.

टारगेट प्राइस

24 जनवरी 2026 को इस स्टॉक का करंट मार्केट प्राइस करीब ₹1,113 के आसपास था. ब्रोकरेज ने इस पर ₹1,643 का टारगेट प्राइस दिया है जो मौजूदा स्तर से करीब 48% तक का अपसाइड दर्शाता है.

Q3FY26 प्रदर्शन रहा उम्मीद से बेहतर

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का Q3FY26 प्रदर्शन उम्मीद से थोड़ा बेहतर रहा है. हालांकि डिस्बर्समेंट ग्रोथ अनुमान से थोड़ी कम रही लेकिन स्प्रेड में सुधार और फंड की लागत (Cost of Funds) में गिरावट से मार्जिन मजबूत हुए हैं. डिजिटल अपनाने से ऑपरेटिंग एफिशिएंसी बढ़ी है जिससे प्रॉफिटेबिलिटी प्रोफाइल को सपोर्ट मिला है. कंपनी ने FY26 और FY27 के लिए करीब 25% AUM ग्रोथ का गाइडेंस दोहराया है.

AUM में बढ़ोतरी

ब्रोकरेज ने कहा कि AUM यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट में सालाना आधार पर करीब 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में मजबूत डिस्बर्समेंट देखने को मिला है. वहीं तमिलनाडु में थोड़ी कमजोरी रही, लेकिन मैनेजमेंट को FY27 से वहां रिकवरी की उम्मीद है. मध्य प्रदेश और उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी ग्रोथ ट्रैक मजबूत बना हुआ है.

एसेट क्वालिटी में सुधार

एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर भी शुरुआती स्थिरता के संकेत मिले हैं. शुरुआती डिलिंक्वेंसी में सुधार और कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़ने से ब्रोकरेज को लगता है कि क्रेडिट कॉस्ट अब पीक के करीब है और आगे इसमें धीरे-धीरे नरमी आ सकती है. इन सभी फैक्टर्स को देखते हुए Centrum ने स्टॉक पर BUY रेटिंग बनाए रखी है और लंबी अवधि के निवेशकों के लिए इसे आकर्षक बताया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.