Defence और Power नहीं, यह बोरिंग स्टॉक बन सकता है 2026 का Dark Horse, 2611 करोड़ रुपये का है मार्केट कैप

डिफेंस और पावर सेक्टर से हटकर प्लास्टिक पाइप्स सेक्टर 2026 का साइलेंट विनर बन सकता है. Prince Pipes जैसी कंपनियां मजबूत डिमांड, तैयार कैपेसिटी और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के दम पर वापसी के संकेत दे रही हैं. पीवीसी कीमतों में स्थिरता और सीपीवीसी की हिस्सेदारी बढने से मार्जिन सुधर सकता है.

प्लास्टिक पाइप्स सेक्टर 2026 का साइलेंट विनर बन सकता है. Image Credit: @Money9live

Prince Pipes Stock: जब भी निवेश की बात होती है तो ज्यादातर नजर Defence और Power सेक्टर पर चली जाती है. लेकिन भारत की बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर इकॉनमी के बीच एक ऐसा सेक्टर भी है जो शांत रहता है, चर्चा में नहीं आता, लेकिन बेहद जरूरी है. प्लास्टिक पाइप्स ऐसा ही एक सेक्टर है. बिना इसके न तो हाउसिंग आगे बढ़ती है और न ही पानी और स्वच्छता से जुड़ी योजनाएं पूरी हो पाती हैं. इसी सेक्टर की एक कंपनी Prince Pipes को 2026 का Dark Horse माना जा रहा है.

प्लास्टिक पाइप्स सेक्टर क्यों है खास

भारत में प्लास्टिक पाइप्स की मांग लंबे समय तक मजबूत बनी रहने वाली है. हाउसिंग, सिंचाई, स्वच्छ भारत मिशन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से लगातार डिमांड आती है. हालांकि इस सेक्टर में मुनाफा स्थिर नहीं रहता. कच्चे माल की कीमत, खासकर पीवीसी रेजिन, और कड़ी कंपटीशन मार्जिन को प्रभावित करती है.

Prince Pipes ने बना ली है मजबूत नींव

Prince Pipes अब कोई छोटी या नई कंपनी नहीं है. इसके पास 4.30 लाख से ज्यादा की उत्पादन क्षमता है. देशभर में आठ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और पंद्रह सौ से ज्यादा डीलर नेटवर्क है. कंपनी के पास सात हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं. पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और पूर्व भारत में मौजूदगी के कारण डिस्ट्रीब्यूशन मजबूत है. यह नेटवर्क कंपनी को क्षेत्रीय मांग के हिसाब से तेजी से सप्लाई करने में मदद करता है.

Valuation क्यों भ्रामक लगती है

फिलहाल स्टॉक हाई पीई पर दिखता है क्योंकि कमाई साइकल के निचले स्तर पर है. सामान्य हालात में कंपनी का पीई काफी कम रहा है. जैसे- जैसे मुनाफा सुधरेगा वैल्यूएशन अपने आप सही हो सकता है. यहां रिटर्न तेजी से नहीं बल्कि धैर्य और सही एक्जिक्यूशन से मिलने की संभावना है.

कैसा है शेयरों का प्रदर्शन

Prince Pipes and Fittings Ltd का शेयर भाव 23 जनवरी को क्लोजिंग पर लगभग 206 रुपये रहा, जिसमें करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब 2611 करोड़ रुपये है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.21 फीसदी, आरओसीई 3.8 फीसदी और आरओई 2.73 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- निवेशकों के लिए बड़ा संकेत! रेखा झुनझुनवाला ने टाटा की इस कंपनी से कम की हिस्सेदारी, आपने भी लगाया दांव?

क्यों बन सकता है 2026 का Dark Horse

जब Defence और Power जैसे सेक्टर पहले से चमक चुके हैं तब प्लास्टिक पाइप्स जैसा बोरिंग दिखने वाला बिजनेस चुपचाप तैयार खड़ा है. मांग मौजूद है, कैपेसिटी बन चुकी है और मार्जिन धीरे- धीरे लौट रहे हैं. अगर साइकल अनुकूल रहा तो Prince Pipes जैसे स्टॉक्स 2026 में निवेशकों को चौंका सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.