दिल्ली, यूपी, हरियाणा में मौसम का अलर्ट! बारिश, तेज हवाएं और कोहरा करेगा ट्रिपल अटैक, कुछ दिन रहें सतर्क

मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. उत्तर भारत में तापमान, हवाओं और दृश्यता को लेकर संकेत बदल रहे हैं. कुछ दिन राहत के बाद हालात फिर चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. सुबह की शुरुआत, सफर और रोजमर्रा की योजना पर इसका असर पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.

उत्तर भारत मौसम खबर Image Credit: Canva

27 January Weather forcast: दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ और तेज हवाओं के असर से ठंड का अहसास बना रहेगा, वहीं बीच-बीच में हल्की बारिश, तेज हवाएं और कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में पहले बढ़ोतरी और फिर गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड का असर दोबारा तेज हो सकता है.

India Meteorological Department के मुताबिक, उत्तर भारत के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. जिसके चलते दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और आसपास के राज्यों में ठंड, बारिश और कोहरे का असर बढ़ने वाला है. इसके अलावा, 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है.

तापमान में पहले राहत, फिर गिरावट

अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. सप्ताह के ज्यादातर दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहेगा, जबकि 28 जनवरी को यह सामान्य से थोड़ा ऊपर रह सकता है.

वहीं अधिकतम तापमान अगले सात दिनों तक सामान्य से नीचे बना रह सकता है, हालांकि 26 जनवरी और 1 फरवरी को इसमें थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

बारिश और तेज हवाओं की संभावना

27 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश के एक-दो दौर हो सकते हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इससे ठंड का असर और बढ़ेगा.

26 जनवरी की रात से आसमान में बादल बढ़ सकते हैं. 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: देश के वो जगह जहां पर्यटकों की एंट्री पर लगी है रोक

पिछले 24 घंटे का हाल

बीते 24 घंटों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री और अधिकतम 16 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. ठंडी पश्चिमी हवाएं 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलीं, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस हुई.