अंतरिक्ष मिशन के लिए अशोक चक्र से सम्मानित हुए शुभांशु शुक्ला, भारत को मिला नया स्पेस हीरो
Ax-4 मिशन के दौरान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक सुरक्षित उड़ान और हाई-रिस्क ऑपरेशंस को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान 40 साल बाद किसी भारतीय की ISS यात्रा और गगनयान मिशन को मजबूती देने वाले उनके योगदान को मान्यता देता है.
Shubhanshu Shukla Ashoka Chakra Award: भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन में शानदार साहस और नेतृत्व के लिए देश के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता सम्मान अशोक चक्र से नवाजा गया है. यह सम्मान उन्हें Axiom Mission-4 (Ax-4) के दौरान उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया है, जिसने 40 साल बाद किसी भारतीय की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) तक वापसी कराई.
ISS तक भारत की ऐतिहासिक वापसी
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने जून 2025 में SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट “Grace” के जरिए अंतरिक्ष की उड़ान भरी. यह मिशन 25 जून 2025 को लॉन्च हुआ और करीब 18 दिनों तक चला. इस दौरान उन्होंने मिशन पायलट के रूप में अहम भूमिका निभाई और अंतरिक्ष यान को 26 घंटे की जटिल यात्रा के बाद सुरक्षित रूप से ISS से डॉक कराया. यह मिशन भारत के लिए इसलिए भी ऐतिहासिक रहा क्योंकि यह 1984 में राकेश शर्मा के बाद किसी भारतीय की दूसरी अंतरिक्ष यात्रा थी.
जोखिमों के बीच दिखाई असाधारण बहादुरी
Ax-4 मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला को कई तकनीकी और ऑपरेशनल चुनौतियों का सामना करना पड़ा. ऑर्बिटल मैन्युवर, माइक्रोग्रैविटी में सिस्टम मैनेजमेंट और री-एंट्री जैसे मुश्किल स्टेज में उनकी सतर्कता और निर्णय क्षमता ने मिशन की सफलता सुनिश्चित की. संभावित सिस्टम फेल्योर या तकनीकी जोखिमों के बीच उन्होंने जो साहस दिखाया, वही उन्हें अशोक चक्र का हकदार बनाता है.
गगनयान मिशन को मिला मजबूत आधार
इस मिशन के दौरान कुल 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए गए, जिनमें से 7 प्रयोग ISRO के नेतृत्व में थे. इनका सीधा फायदा भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मानव अंतरिक्ष मिशन (2027) को मिलेगा. ISRO ने इस मिशन के लिए भारी निवेश किया ताकि भारत को मानव अंतरिक्ष उड़ान के लिए जरूरी अहम डेटा मिल सके.
माइक्रोग्रैविटी में विज्ञान की बड़ी उपलब्धियां
ISS पर अपने प्रवास के दौरान शुभांशु शुक्ला ने कई जटिल वैज्ञानिक प्रयोगों की निगरानी की. इनमें शामिल हैं-
- स्पेस एनीमिया और हृदय स्वास्थ्य पर अध्ययन, जिससे यह समझा जा सके कि लंबे समय तक भारहीन वातावरण में मानव शरीर कैसे प्रतिक्रिया करता है.
- मैटीरियल साइंस प्रयोग, जिनमें माइक्रोग्रैविटी में धातुओं और एलॉय के जमने की प्रक्रिया का अध्ययन किया गया.
- प्रोटीन क्रिस्टल ग्रोथ से जुड़े जैविक प्रयोग, जो भविष्य में दवाइयों के विकास में मददगार साबित होंगे.
इन प्रयोगों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम और अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े अहम इनपुट मिले हैं.
देशभर में गर्व की लहर
अशोक चक्र सम्मान की घोषणा के बाद देशभर में उत्साह और गर्व का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभांशु शुक्ला की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अंतरिक्ष में देश की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई दी है. लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले 39 वर्षीय IAF अधिकारी शुभांशु शुक्ला को 2019 में गगनयान मिशन के लिए चुना गया था और उन्होंने रूस के यूरी गागरिन ट्रेनिंग सेंटर में कठोर प्रशिक्षण लिया. 15 जुलाई 2025 को सुरक्षित वापसी के साथ शुभांशु शुक्ला ने न सिर्फ अपना मिशन पूरा किया, बल्कि भारत को 2035 तक अपने स्पेस स्टेशन के सपने के और करीब पहुंचा दिया. अशोक चक्र से सम्मानित होकर वे उन गिने-चुने अंतरिक्ष नायकों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने विज्ञान, साहस और राष्ट्रगौरव को एक साथ नई उड़ान दी है.
Latest Stories
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
अगर 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड देखने का कर रहे हैं प्लान, तो जान लें कैसा रहेगा मौसम; बारिश होगी या नहीं?
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मिल सकता है अशोक चक्र; ISS जाने वाले पहले भारतीय; अंतरिक्ष में दिखाया था अदम्य साहस
