अगर 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड देखने का कर रहे हैं प्लान, तो जान लें कैसा रहेगा मौसम; बारिश होगी या नहीं?
26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह देखने जाने वालों के लिए मौसम को लेकर राहत की खबर है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, कर्तव्य पथ क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन के दौरान आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है, लेकिन परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर मौसम का कोई असर नहीं पड़ेगा.
IMD weather update: अगर आप 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए कर्तव्य पथ जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम है. हर साल की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के मेहमान और हजारों दर्शक शामिल होंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि कल मौसम कैसा रहेगा और क्या बारिश कार्यक्रम में खलल डाल सकती है. India Meteorological Department (IMD) ने कर्तव्य पथ क्षेत्र को लेकर मौसम पूर्वानुमान जारी कर दिया है.
26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर बारिश होगी या नहीं?
IMD के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे दिन आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है, लेकिन वर्षा को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इसका मतलब है कि गणतंत्र दिवस परेड और उससे जुड़े कार्यक्रम मौसम के लिहाज से सुरक्षित माने जा रहे हैं.
तापमान और ठंड को लेकर क्या कहता है पूर्वानुमान?
मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ क्षेत्र में अधिकतम तापमान करीब 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस हो सकता है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो तड़के कर्तव्य पथ पहुंचेंगे.
सुबह कोहरा बनेगा चुनौती या नहीं?
IMD ने यह भी बताया है कि 26 जनवरी की सुबह कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में शैलो से मॉडरेट फॉग देखने को मिल सकता है. हालांकि, कोहरा बहुत घना होने की संभावना नहीं है और जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, विजिबिलिटी में सुधार होने की उम्मीद है. परेड के समय तक मौसम साफ और अनुकूल रहने की संभावना जताई गई है, जिससे सुरक्षा और आयोजन व्यवस्था पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.
हवा और विजिबिलिटी को लेकर राहत
मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी को हवा की रफ्तार सामान्य रहेगी. तेज हवाओं, आंधी या तूफान जैसी किसी भी स्थिति को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. विजिबिलिटी के लिहाज से भी हालात काबू में रहने की संभावना है, जिससे ओपन एयर में होने वाले कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सकेंगे.
27 जनवरी को बदल सकता है मौसम
हालांकि, IMD ने यह भी स्पष्ट किया है कि 27 जनवरी को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दिन दिल्ली और कर्तव्य पथ क्षेत्र में हल्की बारिश के एक-दो दौर, गरज-चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. लेकिन यह बदलाव गणतंत्र दिवस के अगले दिन होगा, इसलिए 26 जनवरी के कार्यक्रम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
दर्शकों के लिए जरूरी सलाह
जो लोग कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह देखने जा रहे हैं, उन्हें सुबह की ठंड और संभावित कोहरे को ध्यान में रखते हुए गर्म कपड़े जरूर पहनने चाहिए. बच्चों और बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. अगर आप कल कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम देखने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो बारिश को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? US सुप्रीम कोर्ट से लेकर बजट 2026 तक, ये फैक्टर करेंगे तय
Latest Stories
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
अंतरिक्ष मिशन के लिए अशोक चक्र से सम्मानित हुए शुभांशु शुक्ला, भारत को मिला नया स्पेस हीरो
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मिल सकता है अशोक चक्र; ISS जाने वाले पहले भारतीय; अंतरिक्ष में दिखाया था अदम्य साहस
