नई मारुति ब्रेजा में अंडरबॉडी CNG टैंक देने की तैयारी, टेस्टिंग के दौरान की फोटो हुई लीक
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा CNG के फेसलिफ्ट वर्जन में अंडरबॉडी CNG टैंक दिए जाने की तैयारी है. इससे बूट स्पेस और लंबी यात्रा की प्रैक्टिकैलिटी बेहतर होगी. नए फीचर्स और ADAS के साथ यह मॉडल टाटा नेक्सॉन CNG को कड़ी टक्कर देगी. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कोई घोषणा नहीं की है.
मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा CNG को और ज्यादा प्रैक्टिकल बनाने की तैयारी में है. कंपनी ब्रेजा के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है और इसमें अंडरबॉडी CNG टैंक दिए जाने की संभावना है. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान ब्रेजा CNG को अंडरबॉडी टैंक के साथ देखा गया है. इससे कार के बूट स्पेस में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है जो अब तक CNG कारों की सबसे बड़ी कमी मानी जाती रही है. Brezza 2026 भी अंडरबॉडी CNG टैंक में देखने को मिल सकती है.
क्यों है इसकी जरुरत
फिलहाल CNG कारों में बड़ा गैस सिलेंडर बूट में रखा जाता है जिससे लगेज स्पेस काफी कम हो जाता है और लंबी यात्राओं में दिक्कत होती है. टाटा मोटर्स और हुंडई इस समस्या को ट्विन-सिलेंडर सेटअप के जरिए हल करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि मारुति सुजुकी अंडरबॉडी CNG टैंक का रास्ता अपना रही है. इससे बूट स्पेस काफी हद तक पेट्रोल वर्जन के करीब हो सकता है.
ब्रेजा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कारों में से एक है. FY2025 में यह CNG कार सेल्स चार्ट में पांचवें स्थान पर रही थी जहां इसकी 70,928 यूनिट्स बिकी थीं. अंडरबॉडी CNG टैंक के साथ यह कार लंबी यात्राओं के लिए और ज्यादा सुविधाजनक बन सकती है, जिससे इसकी बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है.
55 लीटर वाटर-इक्विवेलेंट क्षमता वाला CNG टैंक
मौजूदा ब्रेजा CNG में 55 लीटर वाटर-इक्विवेलेंट क्षमता वाला CNG टैंक दिया गया है और यह 25.51 किमी/किग्रा का माइलेज देती है. इसमें 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. 2026 के फेसलिफ्ट वर्जन में भी यही पावरट्रेन जारी रहने की संभावना है.
पावर और फीचर
पावर आउटपुट की बात करें तो पेट्रोल मोड में यह इंजन 99 hp की पावर और 137.1 Nm का टॉर्क देता है, जबकि CNG मोड में 87 hp की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. फेसलिफ्ट मॉडल में मैकेनिकल बदलाव की संभावना कम है, लेकिन फीचर्स के मोर्चे पर बड़ा अपडेट देखने को मिल सकता है.
नई ब्रेजा फेसलिफ्ट में वेंटिलेटेड सीट्स, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं.
किस कार से मुकाबला
नई मारुति ब्रेज़ा CNG का मुकाबला सीधे तौर पर टाटा नेक्सॉन CNG से होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 9.25 लाख रुपये से शुरू होकर लगभग 11.75 लाख रुपये तक जा सकती है.
Latest Stories
कार की टचस्क्रीन फ्रीज हो जाए तो घबराएं नहीं, सिर्फ 15 मिनट में खुद से कर सकते हैं सही; मैकेनिक की नहीं होगी जरूरत
Renault Duster की धमाकेदार वापसी, 26 जनवरी को उठेगा पर्दा; जानिए क्यों खास मानी जा रही है नई SUV
जनवरी के आखिरी दिनों में महिंद्रा का बड़ा ऑफर, XUV400 पर मिल रहा 4 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट
