BSNL दे रही है VIP मोबाइल नंबर लेने का मौका, जानें ई-ऑक्शन प्रोसेस और फीस समेत पूरी जानकारी
BSNL अपने ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म के जरिए VIP और फैंसी मोबाइल नंबर उपलब्ध करा रहा है. इनमें खास डिजिट पैटर्न वाले नंबर शामिल हैं जिनकी बोली लगाकर खरीद की जा सकती है. प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध ये नंबर 5,000 रुपये से शुरू होकर डिमांड के अनुसार महंगे हो सकते हैं.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) अपने ग्राहकों को खास और आसानी से याद रहने वाले मोबाइल नंबर खरीदने का मौका दे रही है. इन्हें आमतौर पर VIP, फैंसी या वैनिटी नंबर कहा जाता है. BSNL यह सुविधा अपने आधिकारिक ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म के जरिए दे रही है, जहां प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहक देशभर में इन खास नंबरों के लिए बोली लगा सकते हैं. हम आपको ई-ऑक्शन प्रोसेस, चार्ज और आवेदन करने की पूरी जानकारी देने वाले हैं.
क्या होता है BSNL VIP नंबर
BSNL VIP नंबर ऐसे मोबाइल नंबर होते हैं, जिनमें यूनिक और आकर्षक डिजिट पैटर्न होता है जिससे इन्हें याद रखना आसान होता है. इनमें रिपीटिंग डिजिट (जैसे 8888), सीक्वेंशियल नंबर (1234 या 9999) या खास न्यूमेरिक कॉम्बिनेशन शामिल होते हैं. ऐसे नंबर व्यक्तिगत पहचान को मजबूत करने के साथ-साथ बिजनेस ब्रांड रिकॉल बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं. BSNL समय-समय पर इन VIP नंबरों की लिस्ट अपनी ई-ऑक्शन वेबसाइट पर अपडेट करता है जहां ग्राहक अपनी पसंद का नंबर चुनकर बोली लगा सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
कोई भी भारतीय नागरिक या रजिस्टर्ड कंपनी BSNL VIP नंबर के लिए ई-ऑक्शन में हिस्सा ले सकती है. इसके लिए एक वैध मोबाइल नंबर और सक्रिय ईमेल आईडी जरूरी है. BSNL के नियमों के अनुसार, VIP नंबर को किसी और को बेचा नहीं जा सकता है. अगर ऐसा किया गया, तो कंपनी को नंबर कैंसिल करने का अधिकार होगा. इसके अलावा, एक्टिवेशन के बाद VIP नंबर को 36 महीने तक किसी दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट नहीं किया जा सकता है.
ई-ऑक्शन प्रोसेस
VIP नंबर पाने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को eauction.bsnl.co.in पर रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद टेलीकॉम सर्किल का चयन कर, एक वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए अकाउंट बनाना जरूरी होता है. रजिस्ट्रेशन के बाद BSNL लॉगिन डिटेल्स ईमेल पर भेजता है. लॉगिन करने के बाद यूजर्स उपलब्ध VIP नंबर देख सकते हैं और अपनी बोली लगा सकते हैं.
बोली लगाने से पहले एक रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा करनी होती है. हर ऑक्शन साइकिल के अंत में BSNL टॉप तीन बोलीदाताओं को शॉर्टलिस्ट करता है जिन्हें H1, H2 और H3 कहा जाता है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले H1 को पहले नंबर अलॉट करने का मौका मिलता है. अगर H1 तय समय में पेमेंट या एक्टिवेशन पूरा नहीं करता तो नंबर H2 को ऑफर किया जाता है और इसी तरह आगे बढ़ता है. असफल बोलीदाताओं की रजिस्ट्रेशन फीस करीब 10 दिनों में रिफंड कर दी जाती है.
चार्ज और फीस कितनी होती है
VIP नंबर की कीमत उसके पैटर्न और डिमांड पर निर्भर करती है. आमतौर पर इन नंबरों की बोली 5,000 रुपये से शुरू होकर 25,000 रुपये या उससे ज्यादा तक जा सकती है. यानी जितना ज्यादा आकर्षक और यूनिक पैटर्न होगा उतनी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है.
Latest Stories
Apple के लिए बड़ा होगा ये साल! iPhone से लेकर Smart Home तक, 20 नए प्रोडक्ट्स की हो सकती है एंट्री
Tatkal टिकट बुक करने से पहले न करें यह गलती, नहीं तो निकल जाएगा हाथ से मौका; हर यात्री को होनी चाहिए ये जानकारी
बायोमेट्रिक बना ठगों का हथियार! आधार और SIM बंद कर Aadhar Card से चुपचाप निकाले जा रहे लाखों रुपये
