Apple के लिए बड़ा होगा ये साल! iPhone से लेकर Smart Home तक, 20 नए प्रोडक्ट्स की हो सकती है एंट्री
साल 2026 Apple के लिए बेहद खास हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस साल करीब 20 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. iPhone, iPad, Mac, वियरेबल्स और स्मार्ट होम डिवाइसेज के साथ Apple डिजाइन, AI और टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर बड़े बदलाव कर सकता है.
Apple Product Launching in 2026: ऐसा माना जा रहा है कि साल 2026 Apple के लिए अब तक के सबसे व्यस्त और बड़े लॉन्च वाले सालों में से एक हो सकता है. कई इंडस्ट्री रिपोर्ट्स और एनालिस्ट्स के मुताबिक, Apple इस साल करीब 20 नए प्रोडक्ट्स बाजार में उतार सकता है. इन प्रोडक्ट्स में iPhone, Mac, iPad, वियरेबल डिवाइसेज, स्मार्ट होम गैजेट्स और कुछ बिल्कुल नई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स भी शामिल हो सकते हैं. सिर्फ हर साल होने वाले छोटे-मोटे अपग्रेड ही नहीं, बल्कि 2026 में Apple डिजाइन, कीमत और टेक्नोलॉजी के स्तर पर भी बड़े प्रयोग करता नजर आ सकता है. खास तौर पर कंपनी का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी को मजबूत करने पर रहने की उम्मीद है.
साल के पहले हिस्से में क्या आ सकता है?
जनवरी से जून 2026 के बीच Apple अपने कोर प्रोडक्ट्स के नए वर्जन लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17e पेश किया जा सकता है, जो iPhone 16e का अपग्रेडेड वर्जन होगा. यह Apple का किफायती iPhone होगा, जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस के साथ Dynamic Island जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलने की संभावना है. iPad लाइनअप में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. बेस मॉडल iPad को नया A-सीरीज चिप मिल सकता है, जबकि iPad Air में Apple का ज्यादा पावरफुल M4 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर हो जाएगी.
Mac यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट
Mac कंप्यूटर्स के मामले में Apple पूरे लाइनअप को अपडेट कर सकता है. MacBook Air और MacBook Pro में नए M5 सीरीज चिप्स दिए जाने की उम्मीद है. वहीं, प्रोफेशनल यूजर्स के लिए Mac Studio को और ज्यादा ताकतवर M5 Max और M5 Ultra प्रोसेसर मिल सकते हैं. इसके अलावा Mac mini का भी नया वर्जन आने की चर्चा है. इसी दौरान एक अलग तरह का प्रोडक्ट भी देखने को मिल सकता है- एक लो-कॉस्ट MacBook, जिसमें M-सीरीज चिप की जगह A18 Pro चिप दी जा सकती है. इसमें करीब 12.9-इंच की डिस्प्ले और आकर्षक रंग विकल्प हो सकते हैं. इसे खासतौर पर स्टूडेंट्स और पहली बार Mac खरीदने वालों को ध्यान में रखकर बनाया जा सकता है.
स्मार्ट होम पर Apple का बड़ा फोकस
2026 में Apple स्मार्ट होम सेगमेंट में भी बड़ा कदम उठा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक नया स्मार्ट होम हब लॉन्च हो सकता है, जिसे पहले टाल दिया गया था क्योंकि कंपनी Siri को ज्यादा पर्सनल और स्मार्ट बनाना चाहती थी. इसके साथ-साथ Apple अपनी खुद की HomeKit-सपोर्टेड सिक्योरिटी कैमरा भी पेश कर सकता है, जिससे स्मार्ट होम डिवाइसेज में उसकी पकड़ और मजबूत हो जाएगी.
साल के दूसरे हिस्से में बड़े धमाके
Apple आमतौर पर साल के दूसरे हिस्से में अपने सबसे बड़े लॉन्च करता है और 2026 भी इससे अलग नहीं होगा. इस दौरान iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max आने की उम्मीद है, जिनमें नए चिप्स, बेहतर कैमरा और सैटेलाइट आधारित फीचर्स दिए जा सकते हैं. सबसे ज्यादा चर्चा जिस प्रोडक्ट की है, वह है फोल्डेबल iPhone. माना जा रहा है कि इसमें लगभग बिना क्रीज वाली फोल्डिंग डिस्प्ले होगी और Touch ID को पावर बटन में दिया जा सकता है, जो इसे बाकी iPhones से बिल्कुल अलग बना देगा.
वियरेबल्स और ऑडियो प्रोडक्ट्स में अपग्रेड
वियरेबल्स की बात करें तो Apple Watch Series 12 और Apple Watch Ultra 4 लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा, AirPods Pro 3 का नया वर्जन भी आने की संभावना है, जिसमें AI से जुड़े कुछ स्मार्ट फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं. कुछ प्रोडक्ट्स जैसे नया Apple TV, HomePod mini, AirTag, और अपडेटेड iPad mini की लॉन्च टाइमलाइन अभी साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि ये भी 2026 के दौरान किसी समय बाजार में आ सकते हैं. इससे आगे की बात करें तो Apple स्मार्ट ग्लासेस और Face ID वाले डोरबेल पर भी काम कर रहा है, हालांकि इनके लॉन्च में अभी और समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें- Tatkal टिकट बुक करने से पहले न करें यह गलती, नहीं तो निकल जाएगा हाथ से मौका; हर यात्री को होनी चाहिए ये जानकारी
Latest Stories
Tatkal टिकट बुक करने से पहले न करें यह गलती, नहीं तो निकल जाएगा हाथ से मौका; हर यात्री को होनी चाहिए ये जानकारी
बायोमेट्रिक बना ठगों का हथियार! आधार और SIM बंद कर Aadhar Card से चुपचाप निकाले जा रहे लाखों रुपये
India Republic Day 2026 Doodle: 77वें गणतंत्र दिवस पर Google ने खास डूडल से दिखाई भारत की आधुनिक पहचान
