Gold-Silver Rate Today 28 Jan 2026: सोने-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, MCX पर गोल्‍ड ₹1.60 लाख पर पहुंचा, चांदी 375000 के पार

सोने-चांदी ने 28 जनवरी को नया इतिहास रच दिया, इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 5,200 डॉलर प्रति औंस के पार और MCX पर ₹1.60 लाख प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया. चांदी में भी जोरदार उछाल देखने को मिला, MCX पर इसका भाव ₹3.75 लाख प्रति किलो के पार चला गया .डॉलर की कमजोरी, भू-राजनीतिक तनाव और सेफ-हेवन डिमांड के चलते कीमती धातुओं में यह ऐतिहासिक तेजी बनी हुई है.

सोना और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी रही. Image Credit: money9 live

Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी में आज दोबारा ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला है. ग्‍लोबल मार्केट से लेकर मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोने और चांदी की कीमतों ने इतिहास रच दिया है. 28 जनवरी, बुधवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव पहली बार 5,200 डॉलर प्रति औंस के स्तर के पार निकल गया, जबकि चांदी की कीमतों में 7% से ज्यादा की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. वहीं MCX पर सोना 2.08 फीसदी चढ़कर 160,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी 5.53 फीसदी की छलांग लगाकर 375,999 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का नया रिकॉर्ड

आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच सेफ-हेवन डिमांड बढ़ने से कीमती धातुओं में यह जोरदार उछाल देखने को मिला. स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.6% बढ़कर 5,219.97 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई, जबकि दिन के दौरान इसने 5,224.95 डॉलर प्रति औंस का ऑल टाइम हाई भी छुआ. साल की शुरुआत से अब तक सोना 20% से ज्यादा मजबूत हो चुका है. वहीं फरवरी डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 2.6% उछलकर 5,216.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए.

इंटरनेशनल मार्केट में चांदी में भी ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली. सिल्वर फ्यूचर्स 7.3% की छलांग लगाकर 113.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए, जबकि स्पॉट सिल्वर 1.41% बढ़कर 113.71 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. इस साल अब तक चांदी 50% से ज्यादा उछल चुकी है.

डॉलर की कमजोरी से मिला सपोर्ट

डॉलर की कमजोरी ने भी सोने-चांदी को सपोर्ट दिया. अमेरिकी डॉलर करीब चार साल के निचले स्तर पर फिसल गया, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डॉलर की गिरावट को लेकर चिंता न जताने की बात कही. मंगलवार को डॉलर इंडेक्स 1.1% टूटा, जो अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट रही.

MCX पर भी सोने-चांदी में मजबूती

घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी ने नया रिकॉर्ड बना दिया. बुधवार 28 जनवरी की सुबह 9:27 बजे MCX पर गोल्ड करीब 2.08% उछलकर पहली बार ₹1.60,975 लाख प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी ने भी निवेशकों को चौंका दिया. MCX पर मार्च डिलीवरी वाली सिल्वर फ्यूचर्स 5% से ज्यादा उछलकर ₹3,75,999 प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई.

रिटेल में भी बढ़ी कीमतें

बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोना आज 2900 रुपये चढ़कर 161,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी 14240 रुपये उछलकर 371,030 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती दिखी.

इन वजहों से आई तेजी

डॉलर की कमजोरी, जियोपॉलिटिकल टेंशन और मजबूत वैश्विक मांग के चलते सोने-चांदी में तेजी का सिलसिला जारी है. निवेशकों के लिए यह रैली ऐतिहासिक मानी जा रही है और बाजार की नजर अब आगे के संकेतों पर टिकी हुई है.