कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, शेयर भाव ₹100 से कम, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक!

यह शेयर 100 रुपये से नीचे ट्रेड करता है, और अपने 52-वीक लो 63.78 रुपये से 40 फीसदी ऊपर है. हालांकि, यह अभी भी अपने 52-वीक हाई से करीब 38.6 फीसदी नीचे है. शेयर ने पिछले 5 सालों में करीब 2200 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. वहीं, हाल के समय में स्टॉक पिछले हफ्ते 2.22 फीसदी गिरा है.

कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर! Image Credit: Canva

Focus Lighting & Fixtures: लाइटिंग और फिक्स्चर सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी Focus Lighting & Fixtures Ltd ने एक बड़ा घरेलू ऑर्डर हासिल किया है. कंपनी को Tamashaa Factory Pvt Ltd से 19 करोड़ 40 लाख रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिली है. यह शेयर 100 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि, यह अभी भी अपने 52-वीक हाई से करीब 38.6 फीसदी नीचे है.

कोहिनूर स्क्वायर प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर

कंपनी को मुंबई स्थित Kohinoor Square Project के लिए फसाड एन्हांसमेंट वर्क्स (façade enhancement works) का काम मिला है. इस ऑर्डर में एलईडी लाइटिंग और फिक्स्चर की मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई और डिलीवरी शामिल है. ऑर्डर से जुड़ी सभी शर्तें और टाइमलाइन फाइनल परचेज ऑर्डर मिलने के बाद तय की जाएंगी.

कंपनी का कामकाज

Focus Lighting & Fixtures Ltd, जिसकी स्थापना 2005 में हुई, इनोवेटिव एलईडी लाइटिंग सॉल्यूशंस की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग में विशेषज्ञ है. कंपनी Array Pro, Dione Cove, Magnus Series जैसे स्पॉटलाइट्स और डाउनलाइट्स बनाती है, साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, अंडरवाटर और फसाड लाइटिंग सॉल्यूशंस भी देती है. इसके प्रोडक्ट Plus Light Tech, Trix और Lumens & Beyond ब्रांड के तहत मार्केट किए जाते हैं.

स्टॉक परफॉर्मेंस

7 अक्तूबर को बाजार खुलने से पहले इसका भाव 88.42 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 595 करोड़ रुपये है. यह शेयर 100 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है, और अपने 52-वीक लो 63.78 रुपये से 40 फीसदी ऊपर है. हालांकि, यह अभी भी अपने 52-वीक हाई से करीब 38.6 फीसदी नीचे है. शेयर ने पिछले 5 सालों में करीब 2200 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. वहीं, हाल के समय में स्टॉक पिछले हफ्ते 2.22 फीसदी गिरा, पिछली तिमाही में 18.56 फीसदी नीचे, और पिछले एक साल में 32.36 फीसदी की गिरावट देखी गई.

सोर्स-TradingView

कंपनी के वित्तीय आंकड़े

Q1 FY26 में कंपनी ने 42.11 करोड़ रुपये की आय, 2.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 4.95 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. कंपनी का P/E रेशियो 72.01 और P/B रेशियो 4.23 है, जो इंगित करता है कि स्टॉक वैल्यूएशन के लिहाज से प्रीमियम रेंज में है.

इसे भी पढ़ें- एक साल से नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक, अब बोनस शेयर पर टिकीं निगाहें, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा रही कंपनी

बोनस और स्टॉक स्प्लिट का इतिहास

कंपनी ने अब तक 1 बार बोनस शेयर और 1 बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है.

  • बोनस शेयर: 22 जुलाई 2019 (2:1 अनुपात)
  • स्टॉक स्प्लिट: 6 अक्टूबर 2023 (10:2 अनुपात)

इसे भी पढ़ें- इस धमाकेदार IPO का GMP उफान पर, खुलने से पहले ही ताबड़तोड़ रैली, शानदार लिस्टिंग गेन का सिग्नल!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.