WhatsApp वेडिंग इनविटेशन के जरिये साइबर ठगी, 97000 रुपये ले उड़े फ्रॉड; ऐसे बरतें सावधानी

गुरुग्राम में साइबर अपराध के दो गंभीर मामले सामने आए हैं. पहले मामले में एक व्यक्ति ने WhatsApp पर आए वेडिंग इनवाइट पर क्लिक किया, जिससे उसका फोन हैक हो गया और 97000 रुपये निकल गए. दूसरे मामले में एक दंपत्ति को टीवी विज्ञापन के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार बनाया गया. पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और लोगों को अनजान लिंक व संपर्कों से सावधान रहने की सलाह दी है.

गुरुग्राम में साइबर अपराध के दो गंभीर मामले सामने आए हैं. Image Credit: CANVA

Cyber Fraud: गुरुग्राम में साइबर अपराध के दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. पहला मामला WhatsApp के माध्यम से भेजे गए फर्जी वेडिंग इनवाइट का है, जिसके जरिए एक शख्स के बैंक अकाउंट से 97000 रुपये उड़ा लिए गए. दूसरा मामला एक दंपत्ति से टीवी विज्ञापन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का है. दोनों घटनाएं से पता चलता है कि कैसे साइबर अपराधी नए नए तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

WhatsApp वेडिंग इनवाइट बना ठगी का जाल

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद कुमार नाम के व्यक्ति को 4 सितंबर को एक अनजान नंबर से WhatsApp पर वेडिंग इनवाइट मिला. जिज्ञासा में उन्होंने लिंक पर क्लिक कर दिया, जिससे उनका फोन हैक हो गया. कुछ ही देर में उनके बैंक अकाउंट से तीन अनधिकृत ट्रांजैक्शन हो गए और करीब 97000 रुपये निकल गए. उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम वेस्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिकायत मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर अपराध शाखा ने लोगों को चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, चाहे वह किसी दोस्त या रिश्तेदार के नाम से ही क्यों न भेजा गया हो. ऐसे लिंक हैकर्स को आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच प्रदान कर सकते हैं.

टीवी विज्ञापन के नाम पर दंपती से ठगी

दूसरे मामले में एक महिला ने खुद को टीवी एड एजेंसी की टैलेंट स्काउट बताकर एक दंपती को ठगा. वह एम्बिएंस मॉल के बाहर मिली और उनकी छह साल की बेटी को विज्ञापनों में काम देने का झांसा दिया. महिला ने पहले 32000 रुपये पोर्टफोलियो के लिए और बाद में 1 लाख रुपये एड शूट के नाम पर मांगे. कुछ समय बाद दंपत्ति को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर क्राइम यूनिट ईस्ट में शिकायत दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ें- फ्री में मूवी देखना पड़ सकता है भारी, जानिए कैसे एक क्लिक पर फिल्म देखना बन गया है साइबर ठगी का जाल

नए-नए तरीके अपना रहे ठग

दोनों मामले दिखाते हैं कि साइबर अपराधी लगातार नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. वे सोशल मीडिया और पब्लिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को झांसे में लेते हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत करें. सतर्क रहना ही ऐसे अपराधों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है.