इन 25 क्रिएटर्स को Instagram देगा खास गोल्ड रिंग, स्पेशल प्रोफाइल व्यू, कस्टम लाइक बटन समेत ये पर्क भी शामिल
इंस्टाग्राम ने सोमवार को एक नया अवॉर्ड प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की. जो क्रिएटर्स जीतेंगे उन्हें इंग्लिश फैशन डिजाइनर ग्रेस वेल्स बोनर द्वारा बनाई गई एक खास अंगूठी मिलेगी. साथ ही, उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के चारों ओर एक डिजिटल सोने की अंगूठी दिखेगी. इसके अलावा वे एक कस्टम "लाइक" बटन भी डिजाइन कर सकेंगे.

Instagram new creator Award: इंस्टाग्राम ने सोमवार को एक नया अवॉर्ड प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की. इसमें 25 क्रिएटर्स को अगले हफ्ते एक खास सोने की अंगूठी दी जाएगी. कंपनी का कहना है कि यह प्रोग्राम उन क्रिएटर्स को सम्मानित करेगा जो नई चीजें करते हैं और समाज में बदलाव लाते हैं. इस अवॉर्ड के जजों में इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी, डायरेक्टर स्पाइक ली, डिजाइनर मार्क जैकब्स, यूट्यूबर मार्क्स ब्राउनली, एक्ट्रेस यारा शाहिदी, मेकअप आर्टिस्ट पैट मैकग्राथ और अन्य शामिल हैं.
कस्टम “लाइक” बटन
जो क्रिएटर्स जीतेंगे उन्हें इंग्लिश फैशन डिजाइनर ग्रेस वेल्स बोनर द्वारा बनाई गई एक खास अंगूठी मिलेगी. साथ ही, उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के चारों ओर एक डिजिटल सोने की अंगूठी दिखेगी. इसके अलावा वे एक कस्टम “लाइक” बटन भी डिजाइन कर सकेंगे, जो उनके फीड पोस्ट को लाइक करने पर दिखेगा. लेकिन, इस अवॉर्ड में कोई पैसा नहीं दिया जाएगा.
क्रिएटर्स को पैसे देने वाले प्रोग्राम्स को किया कम
यह कदम तब उठाया गया है जब मेटा ने पिछले कुछ सालों में क्रिएटर्स को पैसे देने वाले प्रोग्राम्स को कम किया है. इस साल मेटा ने एक प्रोग्राम बंद किया, जिसमें क्रिएटर्स को उनके प्रोफाइल में विज्ञापनों के लिए पैसे मिलते थे. साल 2023 में कंपनी ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स क्रिएटर्स को बोनस देना बंद कर दिया. साल 2022 में मेटा ने अपने एफिलिएट मार्केटिंग बोनस प्रोग्राम को भी खत्म कर दिया.
क्रिएटर्स को ब्रांड डील्स में 52 फीसदी की कमी
इसके अलावा साल 2024 में क्रिएटर्स को ब्रांड डील्स में 52 फीसदी की कमी देखने को मिली. इस बात की जानकारी कजाबी के एक सर्वे में सामने आया. बैंक ऑफ अमेरिका ने पिछले साल कहा था कि स्पॉन्सर्ड पार्टनरशिप में कमी आई है और ज्यादातर डील्स अब बड़े क्रिएटर्स को ही मिल रही हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम का यह नया अवॉर्ड प्रोग्राम शुरू करना दिलचस्प है.यह अवॉर्ड उन लोगों को सेलिब्रेट करने के लिए है जो नई चीजें करने से नहीं डरते और अपने अनोखे अंदाज में काम करते हैं. विजेताओं की घोषणा 16 अक्टूबर को होगी.
Latest Stories

WhatsApp वेडिंग इनविटेशन के जरिये साइबर ठगी, 97000 रुपये ले उड़े फ्रॉड; ऐसे बरतें सावधानी

फ्री में मूवी देखना पड़ सकता है भारी, जानिए कैसे एक क्लिक पर फिल्म देखना बन गया है साइबर ठगी का जाल

महंगे फोन का शौक बना जंजाल, EMI नहीं चुका पा रहे लोग, कंपनियां परेशान
