खुल गया LG Electronics IPO, GMP में जोरदार तेजी; जानें कितना कराएगा कमाई

LG Electronics IPO जल्द ही आने वाला है और प्राइस बैंड ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर रखा गया है. IPO BSE और NSE पर लिस्ट होगा और OFS के जरिए ₹11,607.01 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है. ग्रे मार्केट में आज GMP ₹318 तक पहुंचा है, जो सोमवार के GMP ₹250 से अधिक है. RII निवेशकों के लिए अधिकतम बोली लिमिट 2 लाख रुपये है, sNII 2 से 10 लाख रुपये और bNII 10 लाख रुपये से NII हिस्से तक है.

LG Electronics IPO Image Credit: @Canva/Money9live

LG Electronics IPO: भारत की प्रमुख होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG Electronics का IPO जल्द ही आने वाला है. कंपनी ने IPO की प्राइस बैंड ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर तय की है और OFS के जरिए ₹11,607.01 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. IPO BSE और NSE पर लिस्ट होने वाला है. IPO लॉन्च से पहले LG Electronics के शेयर ग्रे मार्केट में पॉजिटिव ट्रेड कर रहे हैं. आज 7 अक्टूबर को इसका GMP ₹318 तक पहुंच गया है, जो सोमवार के GMP ₹250 से ₹68 अधिक है.

IPO के अन्य डिटेल

कंपनी का IPO पूरी तरह OFS है. एक बुक बिल्डिंग लॉट में 13 शेयर होंगे. KFin Technologies Ltd को पब्लिक इशू का ऑफिसियल रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है, जबकि Morgan Stanley India, J P Morgan India, Axis Capital, BofA Securities और Citigroup Global Markets India को बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है.

लिस्टिंग और मार्केट कैप

IPO का संभावित अलॉटमेंट डेट 10 अक्टूबर 2025 और लिस्टिंग डेट 14 अक्टूबर 2025 है. IPO की मार्केट कैप लगभग ₹77,380.05 करोड़ है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी का PAT मार्जिन 8.95% और EBITDA मार्जिन लगभग 12.75% था. कंपनी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में अपनी टॉप और बॉटम लाइन में लगातार ग्रोथ दर्ज की है.

क्या है आवेदन की लिमिट

LG Electronics IPO में निवेशकों के लिए विभिन्न कैटेगरी के रिजर्वेशन और आवेदन की लिमिट तय की गई है. RII के लिए अधिकतम बोली सीमा 2 लाख रुपये है और वे कट-ऑफ प्राइस पर बोली लगा सकते हैं. sNII के लिए बोली लिमिट 2 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक है, जबकि बड़े नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर bNII के लिए 10 लाख रुपये से NII रिजर्वेशन हिस्से तक है, लेकिन इन दोनों के लिए कट-ऑफ प्राइस पर बोली की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें- LG Electronics IPO पर धन वर्षा! Goldman Sachs, BlackRock जैसे दिग्गजों ने खरीदे 3475 करोड़ के शेयर

होम अप्लायंसेज की बड़ी कंपनी

LG Electronics India Limited की स्थापना 1997 में हुई थी और यह होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल फोन को छोड़कर का मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट भारत और अन्य देशों में B2C और B2B दोनों प्रकार के ग्राहकों को बेचती है. इसके अलावा कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सेवाएं भी प्रदान करती है.

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.