Canara HSBC Life Insurance IPO का प्राइस बैंड तय, दिवाली में मचेगा धमाका, 23.75 करोड़ शेयर OFS में होंगे जारी
देश प्रमुख जीवन बीमा कंपनी Canara HSBC Life Insurance IPO 10 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इसके लिए प्राइस बैंड तय कर दिया गया है. तो कितने लॉट के लिए लगा सकेंगे बोली, किस कैटेगरी में कितने शेयर हैं रिजर्व जानिए पूरी डिटेल.

Canara HSBC Life Insurance IPO: देश प्रमुख जीवन बीमा कंपनी Canara HSBC Life Insurance अपना IPO लेकर आ रही है. दिवाली में इस पब्लिक इश्यू की एंट्री होने वाली है. IPO की सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया शुक्रवार, 10 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगी. इसके लिए कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कितने लॉट के लिए लगानी होगी बोली, किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्सा है रिजर्व जानिए पूरी डिटेल.
कितना तय हुआ प्राइस बैंड?
Canara HSBC Life Insurance IPO का प्राइस बैंड ₹100 से ₹106 प्रति शेयर तय किया गया है. इसकी फेस वैल्यू ₹10 है. IPO का लॉट साइज 140 इक्विटी शेयरों का है. इसके बाद इसमें मल्टीपल अप्लाई कर सकेंगे. यह IPO एक ऑफर फॉर सेल है, जिसमें कंपनी के प्रमोटर शेयर बेच रहे हैं. जिसमें कुल 23.75 करोड़ शेयर ऑफर किए जा रहे हैं, जो कंपनी के कुल पेड-अप इक्विटी का 25% है. इन प्रमोटरों में Canara Bank (51% हिस्सेदारी), HSBC Insurance Asia-Pacific Holdings (26%), और Punjab National Bank (23%) शामिल हैं.
किस कैटेगरी के लिए कितनी हिस्सेदारी?
- QIB (क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स) के लिए अधिकतम 50% रिजर्व
- NII (नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए न्यूनतम 15% रिजर्व
- रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35% रिजर्व
यह भी पढ़ें: IPO में धूम मचाने वाली कंपनी पर फिदा हुए आशीष कचोलिया, पोर्टफोलियो में किया शामिल, 1 हफ्ते में शेयर 18% उछला
कंपनी का कारोबार
Canara HSBC Life Insurance की स्थापना 2007 में हुई थी. यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी बन चुकी है. जून 2025 तक कंपनी के प्रबंधित परिसंपत्तियाँ (AUM) ₹43,639.5 करोड़ तक पहुंच चुकी हैं, जो मार्च 2025 की तुलना में 6% ज्यादा हैं. Q1 FY26 में कंपनी ने ₹23.4 करोड़ का लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 25.2% अधिक है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. ये डेटा 12 अक्टूबर 2024 से 02 सितंबर 2025 तक का है.
Latest Stories

खुल गया LG Electronics IPO, GMP में जोरदार तेजी; जानें कितना कराएगा कमाई

LG Electronics IPO पर धन वर्षा! Goldman Sachs, BlackRock जैसे दिग्गजों ने खरीदे 3475 करोड़ के शेयर

मंगलवार, 7 अक्टूबर को 7 IPO की होगी लिस्टिंग, लेटेस्ट GMP कर रहे निराश; आपने भी लगाया दांव? जानें क्या हैं संकेत
