LG Electronics IPO पर धन वर्षा! Goldman Sachs, BlackRock जैसे दिग्गजों ने खरीदे 3475 करोड़ के शेयर
LG Electronics IPO के लिए पब्लिक सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले 7 अक्टूबर को कंपनी की एंकर बुक के लिए बिडिंग हुई. इसमें गौल्डमैन सैक्स, ब्लैकरॉक, SBI म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, सिंगापुर और UAE की दिग्गज निवेश फर्म शामिल हुईं. कंपनी को एंकर इन्वेस्टर्स से अपर प्राइस बैंड पर शेयरों की बिक्री से 3475 करोड़ रुपये मिले हैं.

दिवाली से ठीक पहले 7 अक्टूबर को शेयर बाजार में LG Electronics IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. यह इस साल के सबसे बड़े आईपीओ में शामिल है. दिग्गज साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG Electronics India ने अपने IPO का पब्लिक सब्सक्रिप्शन शुरू होने पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 3475 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
कंपनी की एंकर बुक को सब्सक्राइब करने के लिए देश-दुनिया के 149 एंकर इन्वेस्टर्स बिडिंग में शामिल हुए. कंपनी ने करीब 3.04 करोड़ शेयर 1140 प्रति शेयर की दर से इन एंकर इन्वेस्टर्स को जारी किए हैं. यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) बेस्ड इश्यू है, इसमें 10.18 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं. ऑफर का कुल साइज करीब 11,607 करोड़ रुपये का है. यानी इस पब्लिक ऑफर से जुटाई गई पूरी रकम कोरियन प्रमोटर LG Electronics Inc. को जाएगी.
ग्लोबल दिग्गजों में लगी होड़
एंकर बुक सब्सक्रिप्शन में कई इंटरनेशनल फंड हाउस ने दिलचस्पी दिखाई है. इनमें Goldman Sachs, BlackRock, Fidelity, Abu Dhabi Investment Authority (ADIA), Government of Singapore, Monetary Authority of Singapore, T Rowe Price, Schroder International और Pictet जैसे ग्लोबल नाम शामिल हैं. इन बड़े निवेशकों की एंट्री से यह साफ संकेत मिलता है कि विदेशी संस्थान भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में LG की ग्रोथ स्टोरी को लेकर बेहद बुलिश हैं.
घरेलू फंड्स ने भी दिखाया दम
केवल विदेशी नहीं, घरेलू निवेशकों ने भी LG Electronics के IPO पर भरोसा जताया है. इस लिस्ट में SBI Mutual Fund, HDFC AMC, LIC Mutual Fund, Axis MF, Kotak MF, Nippon Life India MF, Mirae Asset, Tata MF, Motilal Oswal AMC और Aditya Birla Sun Life MF जैसे नाम शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक, 26 घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने 84 स्कीम्स के जरिए ₹1,698 करोड़ के शेयर खरीदे हैं.
IPO डिटेल्स: प्राइस बैंड और डेट
LG Electronics का IPO 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. प्राइस बैंड 1,080 से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का वैल्यूएशन करीब 77,380 करोड़ रुपये रखा गया है. इश्यू के लिए Axis Capital, Citigroup Global Markets, Morgan Stanley, JP Morgan और BofA Securities बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के तौर पर काम कर रहे हैं.
कंपनी की पकड़ और बिजनेस मॉडल
1997 में स्थापित LG Electronics India आज भारत के होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार की लीडर है.
कंपनी का मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 35,640 टचप्वाइंट्स और 1,006 सर्विस सेंटर्स तक फैला है. LG के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, टीवी पैनल, इन्वर्टर एसी और माइक्रोवेव जैसी प्रमुख कैटेगरी शामिल हैं.
कंपनी भारत के अलावा अपने उत्पाद 47 देशों में एक्सपोर्ट भी करती है.
GMP ने पकड़ी रफ्तार
सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले ही LG Electronics IPO का GMP रफ्तार पकड़ चुका है. इन्वेस्टरगेन के मुताबिक 6 अक्टूबर को रात करी 10:30 इसका GMP 322 रुपये रहा. IPO के ऐलान के बाद से यानी 1 अक्टूबर से अब तक GMP में 122% का उछाल आ चुका है. 1 अक्टूबर को जहां GMP 145 रुपये रहा, वहीं यह अब बढ़कर 322 रुपये पहुंच गया है. 1140 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 322 रुपये के GMP के हिसाब से 28.25% तक लिस्टिंग गेन की उम्मीद दिख रही है.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

मंगलवार, 7 अक्टूबर को 7 IPO की होगी लिस्टिंग, लेटेस्ट GMP कर रहे निराश; आपने भी लगाया दांव? जानें क्या हैं संकेत

Rubicon Research IPO: 9 अक्टूबर से खुलेगा इश्यू, 461-485 रुपये प्राइस बैंड, चीता बना GMP

WeWork India का IPO नहीं कर रहा ‘वर्क’, सब्सक्रिप्शन से लेकर GMP तक; सभी में दिखी सुस्ती
