Tata Motors में बड़ा बदलाव, अब कमर्शियल व्हीकल यूनिट का बदल जाएगा नाम; जानें पूरी डिटेल्स

Tata Motors ने अपने संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी की कमर्शियल व्हीकल यूनिट, TML Commercial Vehicles Ltd, का नाम अब Tata Motors Limited रखा जाएगा. वहीं मौजूदा Tata Motors Limited का नाम बदलकर Tata Motors Passenger Vehicles Limited होगा, जो पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस संभालेगी.

टाटा मोटर्स Image Credit: Getty image

Tata Motors: भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors Ltd ने गुरुवार को अपने संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि उसकी कमर्शियल व्हीकल यूनिट, TML Commercial Vehicles Ltd, का नाम बदलकर अब Tata Motors Limited किया जाएगा. यह कदम कंपनी के व्यापक कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग प्लान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य व्यवसायों को स्वतंत्र रूप से संचालित करना और उनकी एफिशिएंसी बढ़ाना है.

पैसेंजर और कमर्शियल बिजनेस की अलग पहचान

Tata Motors ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मौजूदा Tata Motors Limited का नाम बदलकर Tata Motors Passenger Vehicles Limited किया जाएगा. यह नई यूनिट कंपनी के पैसेंजर व्हीकल (PV) और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट का संचालन जारी रखेगी. साथ ही, कंपनी की Jaguar Land Rover (JLR) में हिस्सेदारी भी इसी के अंतर्गत बनी रहेगी.

दूसरी ओर, कमर्शियल व्हीकल (CV) कारोबार को TML Commercial Vehicles Ltd (TMLCV) को ट्रांसफर किया गया है, जो अब नए नाम Tata Motors Limited से जानी जाएगी. इस तरह कंपनी अपने दोनों प्रमुख सेगमेंट पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों को स्वतंत्र और विशेषज्ञता-आधारित दिशा में आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

रिकॉर्ड डेट और शेयरहोल्डर्स के लिए अहम जानकारी

कंपनी ने इस पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की है. इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें नई संरचना के तहत शेयर इश्यूएंस का लाभ मिलेगा. Tata Motors का यह कदम निवेशकों के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे कंपनी का व्यवसायिक ढांचा पारदर्शी और समझने में आसान बनेगा, जिससे मार्केट वैल्यूएशन और निवेशकों का भरोसा दोनों मजबूत होंगे.

रिस्ट्रक्चरिंग से क्या होगा फायदा

इस कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग प्लान का उद्देश्य Tata Motors के व्यवसाय को स्ट्रीमलाइन करना है ताकि पैसेंजर और कमर्शियल वाहन दोनों खंड अपने-अपने बाजारों में अधिक फोकस और ग्रोथ-ओरिएंटेड स्ट्रैटेजी के साथ काम कर सकें.
जहां पैसेंजर व्हीकल डिवीजन का फोकस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ग्लोबल ब्रांड JLR में निवेश पर रहेगा, वहीं कमर्शियल व्हीकल यूनिट अब अपने पारंपरिक बाजार और इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करेगी.

यह भी पढ़ें: कार का एयर फिल्टर साफ करने का सही तरीका क्या है? ये गलती करने से बचें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान