Nifty F&O Outlook 10 Oct: 25200 पर रेजिस्टेंस, 25000–24950 पर सपोर्ट, शॉर्ट कवरिंग को रहें तैयार
शेयर बाजार बुधवार के कंसोलिडेशन के बाद गुरुवार को फिर से रिबाउंड करते हुए दिखा. निफ्टी जहां 135 अंक की तेजी के साथ 25,181.80 अंक पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 399 अंक चढ़कर 82,172.10 अंक पर बंद हुआ. डेरिवेटिव (F&O) के लिहाज से देखें, तो दिन के आखिर में जोरदार शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली, जो आगे भी जारी रह सकती है.

भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूती दिखाई, जहां Nifty ने 135.65 अंक की तेजी के साथ 25,181.80 पर बंद हुआ. हालांकि, 25,200 के प्रमुख रेजिस्टेंस को पार करना अभी भी चुनौतीपूर्ण है. विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल बाजार 24,900–25,200 के दायरे में सीमित होकर शॉट कवरिंग के साथ रेंज-बाउंड ट्रेडिंग कर सकता है, जबकि 25,200–25,250 का ब्रेकआउट अगले बड़ी रैला का संकेत दे रहा है.
बाय ऑन डिप्स जोन में बाजार
SAMCO Securities के धूपेश धमेजा के मुताबिक Nifty ने 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पास मजबूत सपोर्ट बना लिया है. 20- और 50-डे EMA के साथ 0.382 Fibonacci रिट्रेसमेंट स्तर 24,900 के पास एक मजबूत बाय ऑन डिप जोन तैयार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25,200–25,250 का ब्रेकआउट शॉर्ट-कवरिंग रैली को ट्रिगर कर सकता है, जबकि नीचे की तरफ 25,000 का सपोर्ट मजबूत बना हुआ है.
डेरिवेटिव बाजार में क्या हो सकता है?
निफ्टी में 25,200 के स्ट्राइक पर 1.06 करोड़ कॉल कॉन्ट्रैक्ट और 25,000 पर 1.39 करोड़ पुट ओपन इंट्रेस्ट प्रमुख पिवट पॉइंट दिखा रहे हैं. वहीं, Put-Call Ratio (PCR) 0.63 से 1.00 तक बढ़कर बाजार में मजबूत बुलिश ट्रेंड की पुष्टि करता है. इसके अलावा कॉल पोजिशन का हाई स्ट्राइक पर शिफ्ट और पुट की लगातार एंट्री से लिमिटेड डाउनसाइड और हल्का बुलिश बायस दिखाई दे रहा है.
38 अंक चढ़ा, तो 25,450 तक रैली संभव
Asit C. Mehta Investment के Hrishikesh Yedve ने बताया कि निफ्टी ने 25,182 पर मजबूती दिखाते हुए बंद हुआ. डेली चार्ट पर बुलिश कैन्डल फॉर्मेशन निफ्टी की ताकत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 25,220 को पार करने पर इंडेक्स 25,450 तक रैली कर सकता है. सपोर्ट 21-DEMA (लगभग 24,975) और 50-DEMA (लगभग 24,920) पर है, जो शॉर्ट-टर्म में अहम रहेगा.
बैंक निफ्टी में आ सकती है रैली
LKP Securities के रूपक डे के मुताबिक Nifty ने पिछली नेगेटिविटी को नजरअंदाज करते हुए ऊपर की ओर बढ़त बनाई. हालांकि, इंडेक्स 25,250 के रेजिस्टेंस के नीचे ही रहा. इसके साथ ही बताया कि Bank Nifty ने 56,192 पर क्लोजिंग ली है. इस अगर 56,500 के लेवल पर ब्रेकआउट मिलता है, तो 57,000–57,500 तक की रैली देखने को मिल सकती है. वहीं, सपोर्ट 56,000 और 55,700 पर बना हुआ है.
बुल कैन्डल फॉर्मेशन का दिखा दम
Bajaj Broking Research के टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक Nifty ने डेली चार्ट पर बुल कैन्डल फॉर्मेशन बनाया और 25,220–25,000 के रेंज में बेस तैयार किया है. उन्होंने कहा कि 25,250 पार होने पर 25,400–25,500 तक रैली की संभावना है, जबकि नाकाम रहने पर 25,250–24,900 के दायरे में रेंज-बाउंड ट्रेडिंग जारी रह सकती है. इसके साथ ही, बैंक निफ्टी को लेकर बताया कि Bank Nifty ने 2 सत्रों से रेंज कंसॉलिडेशन दिखाया है. 56,500 पार होने पर 57,300–57,600 तक रैली संभव है. इसके साथ ही ब्रोकरेज ने बाय-ऑन-डिप्स रणनीति की सलाह दी है.
बाजार की उड़ान में 25,200 बड़ी बाधा
HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने बताया कि पिछले कुछ सत्रों में कंसोलिडेशन के बाद गुरुवार को निफ्टी ने 135 अंक छलांग लगाई. लेकिन, ऊंची उड़ान की राह में अब भी 25,200 के पास बड़ी बाधा है. 25,200 पार होने पर 25,450 तक तेजी की संभावना है. जबकि इमिडिएड सपोर्ट 25,000 के पास बना हुआ है.
वॉलैटिलिटी अंडर कंट्रोल
Angel One के ओशो कृष्णन के मुताबिक एर्निंग कॉल्स का सीजन शुरू हो गया है. TCS के नतीजों से देश के आईटी सेक्टर पर सीधा असर देखने को मिल सकता है. वहीं, मार्केट आउटलुक और ट्रेडिंग रणनीति को लेकर उनका कहना है कि फिलहाल वॉलैटिलिटी कंट्रोल में है. गुरुवार को VIX 1.87% घटा, जो यह दर्शाता है कि ट्रेडर्स सावधानी से रिस्क मैनेज करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस कंपनी को मिला स्मार्ट मीटर का बड़ा ऑर्डर, निवेशक रखें रडार पर; 5 साल में दिया 1334% रिटर्न

ट्रंप का फैसला टला! Aurobindo, Lupin, Sun Pharma समेत इन 10 फार्मा शेयरों का दिखने लगा भविष्य, जानें किसे खरीदे-बेचें

तीन महीने में इंटरनेट सेक्टर में डबल डिजिट ग्रोथ, इन 8 स्टॉक्स ने निवेशकों की भर दी झोली; जानिए कौन है विनर
