रतन टाटा के निधन के बाद TATA ग्रुप ने एक साल में गंवाए 7.18 लाख करोड़ रुपये; 50 फीसदी तक टूटे शेयर

रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ग्रुप को बड़ा झटका लगा है. पिछले एक साल में ग्रुप की 23 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 7.18 लाख करोड़ रुपये घट गया. तेजस नेटवर्क्स, टाटा टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स के शेयरों में 50 फीसदी तक गिरावट देखी गई, जबकि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प और टाटा स्टील जैसे कुछ शेयरों ने मजबूती दिखाई.

टाटा ग्रुप Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Tata Group Shares: टाटा ग्रुप में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आंकड़े भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं. 9 अक्टूबर 2024 को 86 वर्ष की आयु में रतन टाटा का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से बीते एक साल में कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है. टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. कुछ कंपनियों के शेयर तो 50 फीसदी तक टूट गए हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयरों में आई गिरावट का रतन टाटा की अनुपस्थिति से कोई सीधा संबंध नहीं है, बल्कि टैरिफ और दुनिया भर में बढ़ते ग्लोबल टेंशंस ने भी इस गिरावट में अहम भूमिका निभाई है.

7 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान

टाटा ग्रुप की 23 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप एक साल पहले 33.57 लाख करोड़ रुपये था, जो अब घटकर 26.39 लाख करोड़ रुपये रह गया है. इस दौरान इसमें 7.18 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

तेजस नेटवर्क्स में सबसे ज्यादा गिरावट

सबसे ज्यादा गिरावट तेजस नेटवर्क्स में आई, जो 50 फीसदी नीचे चला गया है. इसके बाद ट्रेंट में 42.35 फीसदी और टाटा टेक्नोलॉजीज में 32.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. TCS में 28.16 फीसदी, जबकि टाटा एलेक्सी और टाटा मोटर्स में क्रमशः 26.42 और 26.15 फीसदी की गिरावट हुई.

ओरिएंटल होटल्स में 27.37 फीसदी, वोल्टास और टाटा केमिकल्स में क्रमशः 23.90 फीसदी और 17.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, वहीं टाटा पावर में 15.62 फीसदी की गिरावट आई. टाटा कम्युनिकेशंस और नेल्को में भी क्रमशः 15.36 फीसदी और 13.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

कंपनी का नामगिरावट (%)
तेजस नेटवर्क्स50.00
ट्रेंट42.35
टाटा टेक्नोलॉजीज32.55
ओरिएंटल होटल्स27.37
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)28.16
टाटा एलेक्सी26.42
टाटा मोटर्स26.15
वोल्टास23.90
टाटा केमिकल्स17.19
टाटा पावर15.62
टाटा कम्युनिकेशंस15.36
नेल्को13.01

कुछ शेयरों ने दिखाई तेजी

टाटा ग्रुप के कुछ शेयरों में इस रुझान के उलट तेजी भी देखने को मिली है. टाइटन कंपनी में 0.74 फीसदी, इंडियन होटल्स में 7.27 फीसदी और टाटा स्टील में 10.46 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प में सबसे ज्यादा 36.63 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि बनारस होटल्स में 12.58 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

कंपनी का नामबढ़ोतरी (%)
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन36.63 फीसदी
बनारस होटल्स12.58 फीसदी
टाटा स्टील10.46 फीसदी
इंडियन होटल्स7.27 फीसदी
टाइटन कंपनी0.74 फीसदी

सेंसेक्स और निफ्टी में नहीं आया बड़ा बदलाव

बीता एक साल मार्केट के लिहाज से काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इस दौरान कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है और टाटा ग्रुप भी इससे अछूता नहीं रहा. टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट मार्केट के रुझानों के अनुरूप है. इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. पिछले एक साल में Sensex में सिर्फ 0.20 फीसदी और Nifty 50 में केवल 0.42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: बाजार में उलटी चाल: गोल्ड-सिल्वर में उछाल, ज्वेलरी स्टॉक्स में बिकवाली, आखिर क्या है वजह?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.