इस कंपनी को मिला स्मार्ट मीटर का बड़ा ऑर्डर, निवेशक रखें रडार पर; 5 साल में दिया 1334% रिटर्न
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड को EESL से बड़ा स्मार्ट मीटर ऑर्डर मिला है, जिसकी कीमत 65.72 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये हो गई है. यह ऑर्डर कंपनी की रेवेन्यू पाइपलाइन को मजबूत करता है और भारत की Smart Grid योजना में अहम योगदान देता है. पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने निवेशकों को 1334 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Smart Meter Order: निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंटस सेक्टर से आई है. HPL Electric & Power Limited को स्मार्ट मीटर के काम का एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसने बाजार में इसके स्टॉक को एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बना दिया है. कंपनी ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि Energy Efficiency Services Limited (EESL) से प्राप्त इसके स्मार्ट मीटर वर्क ऑर्डर की कीमत में भारी इजाफा हुआ है. यह ऑर्डर अब 65.72 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये हो गया है.
ऑर्डर बुक में हुआ बदलाव
HPL Electric को यह ऑर्डर पहली बार 25 सितंबर 2025 को मिला था. तब इसकी कीमत 65.72 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) थी. हालांकि, हालिया संशोधन के बाद अब इसकी कीमत 92 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. सबसे अहम बात यह है कि ऑर्डर की सभी मूल शर्तें पहले जैसी ही बनी हुई हैं. इसका सीधा मतलब यह है कि कंपनी को अब उसी समय सीमा और शर्तों के तहत लगभग 26 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बिजनेस प्राप्त हुआ है.

EESL से मिला ऑर्डर
92 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर कंपनी की रेवेन्यू पाइपलाइन को मजबूती प्रदान करेगा. स्मार्ट मीटर भारत की Smart Grid योजना का एक अहम हिस्सा हैं और इस क्षेत्र में आने वाले वर्षों में लगातार ऐसे बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. HPL का इस डोमेन में मजबूत पकड़ होना भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
कंपनी को यह ऑर्डर EESL से मिला है, जो एक प्रतिष्ठित संस्था है. इस तरह के ग्राहकों से मिलने वाले ऑर्डर आमतौर पर भरोसेमंद और समय पर भुगतान वाले होते हैं, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिरता बनी रहती है. HPL Electric की मीटरिंग सॉल्यूशंस, मॉड्यूलर स्विच, स्विचगियर और LED Lighting जैसे प्रमुख प्रोडक्ट में मजबूत उपस्थिति है.
कैसा है शेयर का हाल
2,861 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर 9 अक्टूबर को 444.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि इससे पहले यह 453.95 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह आज इसके शेयर में 2.06 फीसदी की गिरावट हुई है. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद अगले कारोबारी सत्र में स्टॉक में तेजी देखने की उम्मीद जताई जा रही है. पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने 1334.19 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Rubicon Research IPO पहले दिन 0.51 गुना सब्सक्राइब, GMP ने पकड़ी रफ्तार; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Nifty F&O Outlook 10 Oct: 25200 पर रेजिस्टेंस, 25000–24950 पर सपोर्ट, शॉर्ट कवरिंग को रहें तैयार

ट्रंप का फैसला टला! Aurobindo, Lupin, Sun Pharma समेत इन 10 फार्मा शेयरों का दिखने लगा भविष्य, जानें किसे खरीदे-बेचें

तीन महीने में इंटरनेट सेक्टर में डबल डिजिट ग्रोथ, इन 8 स्टॉक्स ने निवेशकों की भर दी झोली; जानिए कौन है विनर
