तीन महीने में इंटरनेट सेक्टर में डबल डिजिट ग्रोथ, इन 8 स्टॉक्स ने निवेशकों की भर दी झोली; जानिए कौन है विनर
हाल के महीनों में इंटरनेट कंपनियों ने निवेशकों को हैरान कर दिया है. जहां अधिकांश स्टॉक्स भविष्य की संभावनाओं तक सीमित थे, वहीं अब कुछ कंपनियां मजबूत प्रदर्शन और निवेशकों के भरोसे का संकेत दे रही हैं. जानिए कौन-कौन हैं वो स्टॉक्स जो चर्चा में हैं.

हाल के महीनों में भारत के इंटरनेट से ताल्लूक रखने वाले स्टॉक्स ने निवेशकों को चौंका दिया है. जहां अधिकांश स्टॉक्स सिर्फ भविष्य के बिजनेस मॉडल के रूप में देखे जाते थे, वहीं अब कई कंपनियां मजबूत आय और मुनाफा दिखा रही हैं. निफ्टी इंडिया इंटरनेट इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में आठ कंपनियों ने डबल डिजिट रिटर्न दिए, जबकि निफ्टी इंडेक्स इस दौरान 1.4% गिरा.
Ixigo रहा सबसे आगे
ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Ixigo) इस रैली की अगुआ है, जिसने 81% की जबरदस्त तेजी दिखाई. इसका कारण 73% की साल-दर-साल (YoY) रेवेन्यू बढ़त और 26% का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) बढ़ना है. जून 2024 में लिस्टिंग के बाद से Ixigo लगातार आय और टॉपलाइन ग्रोथ दे रही है. ट्रैवेल टेक्नोलॉजी में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, क्योंकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा की मांग मजबूत बनी हुई है.
CarTrade Tech और अन्य स्टॉक्स में तेजी
CarTrade Tech ने पिछले तीन महीनों में 45% की बढ़त दिखाई. कंपनी का मुनाफा 105.5% YoY बढ़ा, जो OLX इंडिया के ऑटो बिजनेस के इंटीग्रेशन से हुई प्लेटफॉर्म सहयोग का परिणाम है. रेवेन्यू में भी 22.3% की वृद्धि हुई, जिससे डिजिटल क्लासिफाइड और ऑक्शन दोनों सेक्टर में ताकत दिखी.
Paytm ने 34 फीसदी की तेजी दिखाई, जबकि Eternal ने 31% का तीन महीने का रिटर्न दिया. Eternal की तेजी खास है, क्योंकि जून 2023 में कंपनी ने पहली बार सकारात्मक मुनाफा Rs 2 करोड़ दर्ज किया था. Q1 में PAT 90% YoY गिरा, लेकिन इसका कारण फास्ट कॉमर्स और आउटगोइंग बिजनेस में निरंतर निवेश था.
Nykaa और ई-कॉमर्स की मजबूती
FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa) ने भी 30% की तेजी दिखाई. इसका कारण Q1 में 72% YoY PAT की वृद्धि और बढ़े हुए ऑर्डर वॉल्यूम हैं. राजस्व में 23% की वृद्धि हुई और Q2 में कंसोलिडेटेड GMV में लगभग 30% की वृद्धि रही, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है.
यह भी पढ़ें: 1 लाख करोड़ की मेगा डील! आंध्र सरकार ने इस PSU कंपनी को दी 6000 एकड़ जमीन, शेयरों में दिखी तेजी
Infibeam Avenues ने 18% की तेजी दिखाई, जबकि Swiggy 12% ऊपर गया. दोनों कंपनियों की टॉपलाइन और बॉटमलाइन में सुधार हुआ है. TBO Tek ने भी 10% का मुनाफा दिखाया, जो इंडेक्स के अन्य 13 स्टॉक्स की तुलना में अच्छा प्रदर्शन है.
कुल मिलाकर, पिछले तीन महीनों में इंटरनेट सेक्टर में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. मुनाफे और रेवेन्यू ग्रोथ के साथ ये कंपनियां सिर्फ भविष्य के मॉडल नहीं बल्कि ठोस कमाई वाली कंपनियों के रूप में उभर रही हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस कंपनी को मिला स्मार्ट मीटर का बड़ा ऑर्डर, निवेशक रखें रडार पर; 5 साल में दिया 1334% रिटर्न

ट्रंप का फैसला टला! Aurobindo, Lupin, Sun Pharma समेत इन 10 फार्मा शेयरों का दिखने लगा भविष्य, जानें किसे खरीदे-बेचें

रतन टाटा के निधन के बाद TATA ग्रुप ने एक साल में गंवाए 7.18 लाख करोड़ रुपये; 50 फीसदी तक टूटे शेयर
