1 लाख करोड़ की मेगा डील! आंध्र सरकार ने इस PSU कंपनी को दी 6000 एकड़ जमीन, शेयरों में दिखी तेजी

ऊर्जा सेक्टर की एक बड़ी कंपनी को लेकर आई नई सरकारी घोषणा ने उसके शेयरों में हलचल मचा दी है. निवेशकों के बीच कंपनी की लॉन्गटर्म योजना और भारी निवेश को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह प्रोजेक्ट कंपनी की ग्रोथ दिशा बदल सकता है.

BPCL को मिली सरकारी सौगात Image Credit: Money9 Live

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों में शुक्रवार को हल्की तेजी देखी गई, जब आंध्र प्रदेश सरकार ने कंपनी को नेल्लोर जिके के रामैयपट्टनम पोर्ट के पास 6000 एकड़ जमीन आवंटित करने का आदेश जारी किया. इस जमीन पर BPCL करीब 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित करने जा रही है.

20 साल तक 75% तक की सरकारी इंसेंटिव

सरकार ने BPCL को परियोजना के कुल कैपिटल खर्च का 75 प्रतिशत तक इंसेंटिव देने का अप्रूवल दिया है, जो अगले 20 वर्षों में जारी किया जाएगा. कंपनी को 43.5 प्रतिशत की कैपिटल सब्सिडी 15 किस्तों में, 100% GST रिफंड, और 100% स्टांप ड्यूटी व रजिस्ट्रेशन शुल्क माफी जैसे बड़े टैक्स बेनिफिट्स मिलेंगे. यह प्रोजेक्ट ‘अल्ट्रा-मेगा इन्वेस्टमेंट’ कैटेगरी में आता है, जिसकी मॉनिटरिंग एक हाई-लेवल कमेटी करेगी.

1.03 लाख करोड़ की लागत, 2029 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

BPCL ने पर्यावरण मंत्रालय से अप्रूवल लेते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट 9 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) कैपेसिटी का होगा, जिसकी लागत लगभग 1.03 लाख करोड़ रुपये और अवधि 42 महीने होगी. कंपनी ने निवेश की योजना भी स्पष्ट की है. इस वित्त वर्ष में 4843 करोड़, अगले वर्ष 9686 करोड़, फिर 2027-28 में 14529 करोड़, 2028-29 में 29059 करोड़, और 2030 तक 38745 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

इस मेगा प्रोजेक्ट से कुल 3,400 लोगों को निर्माण चरण में और 3,750 लोगों को ऑपरेशनल फेज में रोजगार मिलेगा. वहीं, 600 मेगावाट बिजली की आवश्यकता में से 100 MW कंपनी खुद और 500 MW राज्य ग्रिड से पूरी करेगी.

यह भी पढ़ें: TATA के साथ डील के बाद उड़ान भरने लगा ये छुटकू शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब चार गुना भागेगा स्टॉक!

शेयरों में हल्की बढ़त

ऑर्डर की खबर आने के बाद BPCL के शेयरों में हल्की तेजी आई. गुरुवार को जहां यह 344 रुपये पर बंद हुए थे, वहीं शुक्रवार को 351 रुपये तक पहुंच गए. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,49,700 करोड़ रुपये है.