सस्ता हो गया iPhone 16 Pro, यहां मिल रहा है 53 हजार से कम में बेस्ट डील; जानें क्या है ऑफर
iPhone 16 Pro अब Amazon India पर भारी छूट के साथ सिर्फ 52,155 रुपये में उपलब्ध है. 128GB नेचुरल टाइटेनियम वेरिएंट की मूल कीमत 1,19,900 रुपये थी, जो डिस्काउंट, एक्सचेंज और बैंक ऑफर के बाद घट गई है. Amazon Pay ICICI कार्ड से 7,495 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है. साथ ही पुराने स्मार्टफोन पर 42,550 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू का फायदा लिया जा सकता है.

iPhone 16 Pro Amazon deal: अगर आप नया iPhone खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट डील हो सकती है. Amazon India ने Apple के ब्रांड न्यू iPhone 16 Pro पर ऐसा शानदार ऑफर पेश किया है जिसे देखकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. कंपनी के इस नए फ्लैगशिप मॉडल को अब आप सिर्फ 52,155 रुपये की कीमत पर घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. iPhone 16 Pro का 128GB नेचुरल टाइटेनियम वेरिएंट Amazon पर 1,11,900 रुपये में उपलब्ध है, जो इसकी आधिकारिक लॉन्च कीमत 1,19,900 रुपये से कम है. ग्राहक Amazon के स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम का इस्तेमाल करके इस कीमत को और भी कम कर सकते हैं.
क्या है यह अनोखा ऑफर?
Amazon ने iPhone 16 Pro (128GB) के लिए तीन स्तरों पर डिस्काउंट का जबरदस्त ऑफर दिया है.
- लिस्टेड प्राइस में कटौती: मूल कीमत 1,19,900 रुपये से घटाकर 1,11,900 रुपये कर दी गई है (8,000 रुपये की बचत)
- एक्सचेंज ऑफर: पुराना स्मार्टफोन देकर 42,550 रुपये तक की अतिरिक्त बचत
- बैंक डिस्काउंट: Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से 7,495 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट
इन सभी ऑफर्स को मिलाकर आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 52,155 रुपये की कमाल की कीमत पर खरीद सकते हैं. यह कीमत आमतौर पर मिड-रेंज फोन्स की होती है, लेकिन आज आप इतने में ही Apple का लेटेस्ट फ्लैगशिप पा सकते हैं!
iPhone 16 Pro: क्या है खास
- कैमरा सिस्टम: 48MP मेन + 48MP अल्ट्रा-वाइड + 5x टेलीफोटो लेंस
- पावरफुल चिपसेट: नया A18 प्रो चिपसेट बेहतरीन परफॉरमेंस देगा
- डिस्प्ले: सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले विद प्रोमोशन
- बैटरी लाइफ: Apple का दावा है कि यह अब तक का सबसे लंबी बैटरी लाइफ वाला iPhone है
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
- Amazon ऐप/वेबसाइट पर iPhone 16 Pro (128GB) पेज विजिट करें
- ‘एक्सचेंज ऑफर’ सिलेक्ट करके अपने पुराने फोन का वैल्यूएशन करवाएं
- पेमेंट में Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड चुनें
- 52,155 रुपये में अपना नया iPhone ऑर्डर करें!
यह भी पढ़ें: लोन देने वाली कंपनी ला रही है 254 करोड़ का IPO, SBI Securities ने कहा सब्सक्राइब कर लो; GMP में तेजी बरकरार
ऑफर सीमित समय के लिए
Amazon का यह डिस्काउंट ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है. ऐसे में जल्दी से जल्दी इस ऑफर का फायदा उठाएं और iPhone 16 Pro को सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका न गंवाएं.
Latest Stories

₹10,000 से कम में 5G! Lava Blaze Dragon 5G में मिलेगी बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा और स्टॉक Android 15

IRCTC का बड़ा कदम! बंद किए 2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर ID, कहीं आपका नाम भी तो नहीं

ULLU-Desiflix समेत 25 ऐप पर सरकार का बैन, अश्लील कंटेंट फैलाने के आरोप में एक्शन
