ULLU-Desiflix समेत 25 ऐप पर सरकार का बैन, अश्लील कंटेंट फैलाने के आरोप में एक्शन

सरकार ने अश्लील और अनैतिक कंटेंट पर लगाम लगाने के लिए उल्लू, ALTT, देसीफ्लिक्स जैसे 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को भारत में बैन कर दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स को IT अधिनियम 2000 और डिजिटल मीडिया नियम 2021 का उल्लंघन करने का दोषी पाया है.

सरकार ने 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को भारत में बैन कर दिया है.

OTT Ban: केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश में 25 OTT प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट्स को बैन करने का आदेश दिया है. इनमें उल्लू, ALTT, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स जैसे लोकप्रिय ऐप शामिल हैं. मंत्रालय ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को निर्देश दिया है कि इन वेबसाइट्स की भारत में सार्वजनिक पहुंच को बंद किया जाए.

सरकार ने यह कार्रवाई आईटी अधिनियम 2000 और डिजिटल मीडिया आचार संहिता नियम 2021 के तहत की है. मंत्रालय ने साफ किया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को भारतीय कानूनों के तहत कंटेंट पब्लिश करनी होगी नहीं तो उन पर कार्रवाई होगी.

क्यों लिया गया यह फैसला

सरकार ने कहा कि ये 25 OTT प्लेटफॉर्म्स ऐसे कंटेंट दिखा रहे थे जो अश्लीलता की कैटेगरी में आता है और कई मामलों में कानूनों का उल्लंघन कर रहा था. इनमें महिलाओं के अशोभनीय चित्रण, अश्लील भाषा और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ दृश्य शामिल थे. यह कदम देश की डिजिटल नैतिकता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है.

किन कानूनों का उल्लंघन हुआ

इन प्लेटफॉर्म्स ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 294, और महिलाओं के अशोभनीय चित्रण (निषेध) अधिनियम 1986 की धारा 4 का उल्लंघन किया. इन कानूनों के तहत ऐसे कंटेंट का प्रसारण पूरी तरह से अवैध है.

आईटी एक्ट के नियमों का हवाला

सरकार ने आईटी नियम 2021 के नियम 3(1)(d) और नियम 7 का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया है कि अगर कोई इंटरमीडियरी अवैध या अनैतिक कंटेंट हटाने में विफल रहता है, तो वह अपनी सुरक्षा खो देता है और उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इसके अलावा, भाग 3 के तहत डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है.

इन प्लेटफॉर्म्स पर लगा प्रतिबंध

क्रम संख्याप्लेटफॉर्म का नामउल्लंघन की श्रेणी
1ALTTअश्लील और अनैतिक कंटेंट
2ULLUअश्लील और अनैतिक कंटेंट
3Big Shots Appअश्लील और अनैतिक कंटेंट
4Desiflixअश्लील और अनैतिक कंटेंट
5Boomexअश्लील और अनैतिक कंटेंट
6Navarasa Liteअश्लील और अनैतिक कंटेंट
7Gulab Appअश्लील और अनैतिक कंटेंट
8Kangan Appअश्लील और अनैतिक कंटेंट
9Bull Appअश्लील और अनैतिक कंटेंट
10Jalva Appअश्लील और अनैतिक कंटेंट
11Wow Entertainmentअश्लील और अनैतिक कंटेंट
12Look Entertainmentअश्लील और अनैतिक कंटेंट
13Hitprimeअश्लील और अनैतिक कंटेंट
14Feneoअश्लील और अनैतिक कंटेंट
15ShowXअश्लील और अनैतिक कंटेंट
16Sol Talkiesअश्लील और अनैतिक कंटेंट
17Adda TVअश्लील और अनैतिक कंटेंट
18HotX VIPअश्लील और अनैतिक कंटेंट
19Hulchul Appअश्लील और अनैतिक कंटेंट
20MoodXअश्लील और अनैतिक कंटेंट
21NeonX VIPअश्लील और अनैतिक कंटेंट
22Fugiअश्लील और अनैतिक कंटेंट
23Mojflixअश्लील और अनैतिक कंटेंट
24Triflicksअश्लील और अनैतिक कंटेंट
25ShowX (Repeat listed)अश्लील और अनैतिक कंटेंट

क्या है सरकार की मंशा

सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई डिजिटल स्पेस में अनैतिक और अश्लील कंटेंट को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम है. इससे न सिर्फ समाज में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित डिजिटल वातावरण तैयार किया जा सकेगा.

आगे क्या होगा

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टेलीकॉम विभाग को निर्देश दिया है कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा इस आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा, अन्य प्लेटफॉर्म्स को भी चेतावनी दी गई है कि अगर वे नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.