2 में से 1 म्यूचुअल फंड ने डुबोया पैसा, 167 फंड्स ने दिया नेगेटिव रिर्टन, क्या आपने भी किया है निवेश

Mutual Funds Return: पिछले साल म्यूचुअल फंड निवेशकों ने हर दूसरे म्यूचुअल फंड में पैसा गंवाया है. इस अवधि के दौरान लगभग 61 फीसदी इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने एकमुश्त निवेश पर नेगेटिव रिटर्न दिया है. कुल मिलाकर इस अवधि के दौरान लगभग 272 फंड थे, जिनमें से 167 ने नेगेटिव रिटर्न दिया.

किस म्यूचुअल फंड ने कराया सबसे ज्यादा घाटा? Image Credit: Getty image

Mutual Funds Return: म्यूचुअल फंड पिछले एक दशक में आम लोगों के लिए बचत का पॉपुलर तरीका बनकर उभरा है. पिछले कुछ वर्षों में लोगों ने जमकर म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश किया है. कई ऐसे फंड्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को जोरगार रिटर्न भी दिया है, लेकिन कुछ फंड्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने निवेशकों का पैसा डूबा दिया है. ईटीम्यूचुअलफंड्स के एक एनालिसिस से पता चलता है कि पिछले साल म्यूचुअल फंड निवेशकों ने हर दूसरे म्यूचुअल फंड में पैसा गंवाया है. इस अवधि के दौरान लगभग 61 फीसदी इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने एकमुश्त निवेश पर नेगेटिव रिटर्न दिया है.

167 फंड ने दिया नेगेटिव रिटर्न

कुल मिलाकर इस अवधि के दौरान लगभग 272 फंड थे, जिनमें से 167 ने नेगेटिव रिटर्न दिया, 104 ने पॉजिटिव रिटर्न दिया और एक फंड कोई रिटर्न देने में असफल रहा. वहीं, पिछले साल लगभग 17 फंड्स ने एकमुश्त निवेश पर 10 फीसदी से अधिक का नुकसान उठाया है.

सैमको फ्लेक्सी कैप फंड

सैमको फ्लेक्सी कैप फंड ने एकमुश्त निवेश पर सबसे अधिक नुकसान दर्ज किया. इसी अवधि में 17.48 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया.

क्वांट मल्टी कैप फंड

क्वांट मल्टी कैप फंड ने इसी अवधि में 15.31 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया. एक साल पहले किया गया एकमुश्त निवेश अब 84,694 रुपये का हो गया है.

एनजे फ्लेक्सी कैप फंड और क्वांट मिड कैप फंड

इस अवधि के दौरान एनजे फ्लेक्सी कैप फंड और क्वांट मिड कैप फंड ने क्रमश 14.24% और 14.07% का नेगेटिव रिटर्न दिया है. जबकि क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 13.07% का नेगेटिव रिटर्न दिया.

क्वांट के तीन फंड्स

क्वांट म्यूचुअल फंड के तीन फंड – क्वांट वैल्यू फंड, क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड और क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड – ने पिछले एक साल में एकमुश्त निवेश पर क्रमशः 12.52%, 12.42% और 12.38% का नुकसान उठाया है.

दो फोकस्ड फंड, क्वांट फोकस्ड फंड और मोतीलाल ओसवाल फोकस्ड फंड ने भी डबल डिजिट में गिरावट दर्ज की और क्रमशः 10.46% और 10.10% का नेगेटिव रिटर्न दिया. इसी अवधि में जेएम लार्ज कैप फंड में 9.41 फीसदा की गिरावट आई.

क्वांट स्मॉल कैप फंड

क्वांट स्मॉल कैप फंड ने साल भर में 7.91 फीसदी का नुकसान उठाया, जबकि दो स्मॉल कैप स्कीम्स – महिंद्रा मैनुलाइफ स्मॉल कैप फंड और एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड ने क्रमशः 6.35 फीसदी और 6.32 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया.

एलआईसी म्यूचुअल फंड, एलआईसी एमएफ स्मॉल कैप फंड, एलआईसी एमएफ वैल्यू फंड और एलआईसी एमएफ फ्लेक्सी कैप फंड की तीन स्कीम्स में क्रमशः 6.17%, 6.09% और 6.03% की गिरावट आई.

एक साल में 10% से ज्यादा नेगेटिव रिटर्न देने वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स

म्यूचुअल फंड स्कीम का नाम₹1 लाख निवेश की मौजूदा वैल्यूएक साल का रिटर्न (%)
सैमको फ्लेक्सी कैप फंड₹82,521.95−17.48%
क्वांट मल्टी कैप फंड₹84,694.47−15.31%
एनजे फ्लेक्सी कैप फंड₹85,760.52−14.24%
क्वांट मिड कैप फंड₹85,927.73−14.07%
श्रीराम फ्लेक्सी कैप फंड₹86,032.49−13.97%
क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड₹86,931.33−13.07%
श्रीराम ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड₹87,152.96−12.85%
क्वांट वैल्यू फंड₹87,475.46−12.52%
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड₹87,575.88−12.42%
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड₹87,624.48−12.38%
सैमको ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड₹87,864.72−12.14%
जेएम फ्लेक्सी कैप फंड₹88,744.29−11.26%
बड़ौदा बीएनपी परिबास वैल्यू फंड₹88,826.68−11.17%
बैंक ऑफ इंडिया ईएलएसएस टैक्स सेवर₹89,365.80−10.63%
जेएम वैल्यू फंड₹89,404.73−10.60%
क्वांट फोकस्ड फंड₹89,537.01−10.46%
मोतीलाल ओसवाल फोकस्ड फंड₹89,898.08−10.01%
(28 जुलाई, 2025 तक रिटर्न)

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड

एसेट्स के लिहाज से सबसे बड़े स्मॉल-कैप फंड, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 5.81 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. तीन अन्य फंड, जेएम स्मॉल कैप फंड, कोटक स्मॉल कैप फंड और आदित्य बिड़ला एसएल स्मॉल कैप फंड में 4.90% से 5.06% के बीच गिरावट आई है.

इन फंड्स ने भी दिया नेगेटिव रिटर्न

यूटीआई फोकस्ड फंड और बड़ौदा बीएनपी पारिबा मिड कैप फंड में 3.47 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एसबीआई कॉन्ट्रा फंड और एसबीआई फ्लेक्सीकैप फंड में क्रमशः 3.15% और 3.05% की गिरावट दर्ज की गई. महिंद्रा मनुलाइफ लार्ज एंड मिड कैप फंड में भी 3.05 फीसदी की गिरावट आई.

मिराए एसेट मिडकैप फंड ने एक साल पहले किए गए एकमुश्त निवेश पर अपेक्षाकृत कम 0.81 फीसदी का नुकसान दर्ज किया.

अंत में दो फोकस्ड फंड, निप्पॉन इंडिया फोकस्ड फंड और आदित्य बिड़ला एसएल फोकस्ड फंड 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ लिस्ट में टॉप पर रहे.

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी एक डेटा-आधारित प्रदर्शन समीक्षा है. यह कोई सिफारिश या सलाह नहीं है. इसका उद्देश्य निवेश के लिए सुझाव देना नहीं है. निवेशकों को कोई भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लेनी चाहिए.